मास्टर बी के भारत एशियन ट्रेडिशनल स्पोर्ट्स के निर्विरोध अध्यक्ष के अंतर्गत महासभा का आयोजन संपन्न

PRESS NOTE

मास्टर बी. के. भारत एशियन ट्रेडिशनल स्पोर्ट्स के निर्विरोध अध्यक्ष !
आज एशियन ट्रेडिशनल स्पोर्ट्स एंड गेम्स एसोसिएशन (ATSGA) की ऐतिहासिक महासभा का आयोजन ऑनलाइन किया गया, जिमसे इंडिया, पाकिस्तान, बांग्लादेश, ताइवान, थाईलैंड, श्रीलंका, फिलिफिंस, साउथ कोरिया, इंडोनेशिया, सिंगापुर, सऊदी अरब सहित करीब 15 देश के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

इस महासभा का आयोजन इंटरनेशनल ट्रेडिशनल स्पोर्ट्स एंड गेम्स एसोसिएशन (ITSGA) के अध्यक्ष प्रोफेसर गाए जॉइन (फ्रांस) के संरक्षण में और चुनाव अधिकारी डॉ पेरे लावेगा (स्पेन), अध्यक्ष यूरोपियन ट्रेडिशनल स्पोर्ट्स एंड गेम्स एसोसिएशन (ETSGA) द्वारा सम्पान किया गया।

उल्लेखनीय हैं कि इंटरनेशनल ट्रेडिशनल स्पोर्ट्स एंड गेम्स एसोसिएशन, विश्व में ट्रेडिशनल स्पोर्ट्स एंड गेम्स को प्रमोट करने वाला एकमात्र संघटन हे जो पिछले 20 वर्षो से कार्यरत हैं। इंटरनेशनल ट्रेडिशनल स्पोर्ट्स एंड गेम्स एसोसिएशन (ITSGA के अधीन अफ्रीका, अमेरिका एवं यूरोप में पहले से ही महाद्वीपीय एसोसिएशन कार्यरत हैं।

भारत में ट्रेडिशनल स्पोर्ट्स एंड गेम्स फेडरेशन की स्थापना करने वाले, डॉ. बी. आर. अम्बेदकर स्पोर्ट्स फाउंडेशन के अध्यक्ष मास्टर बी. के. भारत ने बताया कि ट्रेडिशनल स्पोर्ट्स एंड गेम्स फेडरेशन, इंडिया, इंटरनेशनल ट्रेडिशनल स्पोर्ट्स एंड गेम्स एसोसिएशन (ITSGA) से सम्बंधित भारत की एकमात्र इकाई हैं,जो 2016 से लगातार देश में ट्रेडिशनल खेलो को प्रचार एवं प्रसार में लगी हुई हैं।

चुनाव प्रक्रिया पूरी होने पर चुनाव अधिकारी डॉ. पेरे लावेगा ने चुनाव के नतीजे घोषित होने पर एशियन ट्रेडिशनल स्पोर्ट्स एंड गेम्स एसोसिएशन (ATSGA) की प्रथम परिषद् (2022 – 2026) निम्न प्रकार हैं..

अध्यक्ष – मास्टर बी. के. भारत (इंडिया),
उपाध्यक्ष – प्रोफेसर हेनरी दत्त (फ़िलीपीन्स),
उपाध्यक्ष – डॉ. एंडी लिउ सु (ताइवान) ,
महासचिव – जनाब तारिक़ जावेद अली (पाकिस्तान),
परिषद् सदस्य – प्रोफेसर चुच्चाई गोमरतूत (थाईलैंड) तथा
परिषद् सदस्य – जनाब तनवीर अहमद (बांग्लादेश)।

मास्टर बी. के. भारत को एशिया के अध्यक्ष चुने जाने पर लेफ्टिनेंट जनरल श्री राजीव भल्ला (भूतपूर्व सलाहकार – युवा एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार), श्रीमती सोनी भारत – अध्यक्षा एवं उपाध्यक्ष – श्री अजित सिंह (ट्रेडिशनल स्पोर्ट्स एंड गेम्स फेडरेशन इंडिया ) श्री उत्तम राजोरिया (महासचिव – द एसोसिएशन फॉर नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशनस), श्री रविंदर कुमार (महासचिव – नेशनल मार्शल आर्ट्स कमिटी इंडिया), डॉ राकेश मालिक (पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़), डॉ मुकेश अग्रवाल (IOAPA -इंडिया), श्री जगजीत सिंह (खेल ससमन्वयक, गुरुग्राम क्षेत्र, केंद्रीय विधालय संगठन), श्री दीपक अग्रवाल (महासचिव – इंडियन गिल्ली-डंडा फेडरेशन), श्रीमती सारिका कटोच (समाज सेविका पूर्व अम्बेडकर नेशनल अवार्डी), श्री अनिल (दिल्ली थांगथा संघ) , श्री फैज़ल अली (पदमश्री), ओलिंपियन मनोज कुमार (बॉक्सिंग), श्री प्रशांत कुशवाहा (महासचिव – भारतीय कयाकिंग और कैनोइंग एसोसिएशन), श्री महेन्दर सिंह (विभागाध्यक्ष, – शारीरिक शिक्षा, गवर्नमेंट कॉलेज-11 चंडीगढ़), मिस रूबी सिंह (संयोजक – डॉ. बी. आर. आंबेडकर अवार्ड समिति), डॉ. राम निवास यादव (महासचिव – डॉ. बी. आर. अम्बेडकर स्पोर्ट्स फाउंडेशन), श्री जयदीप सरकार (बोर्ड मेंबर – भारतीय पेरे दे कोबेर्टिन एसोसिएशन) एवं श्री नीरज कुमार मेहरा (अध्यक्ष, नेशनल कौंसिल ऑफ़ स्पोर्ट्स साइंस एंड फिजिकल एजुकेशन) आदि गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनये दी।

अध्यक्ष चुने जाने पर श्री बी. के. भारत ने मीडिया को बताया कि भारत के साथ साथ समस्त एशिया में ट्रेडिशनल खेलो को बढ़ावा देने के लिए सेमिनार, वर्कशॉप एवं स्पोर्ट्स फेस्टिवल आयोजित किये जायेंगे और साथ ही विश्वविद्यालयो, स्कूल कॉलेजो, स्पोर्ट्स क्लब एवं शोध संस्थाओ के साथ मिलकर ट्रेडिशनल खेलो के प्रचार एवं प्रसार पर बल दिया जायेगा

संवाद

मो जहांगीर ब्यूरो चीफ

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT