कन्हान डेम से लोहे की प्लेट चोरी करते थे ये आरोपी ,आखिर पुलिस की हाथों धरे गए

जिला ब्यूरो तकीम अहमद
जुन्नारदेव

कन्हान डैम से लोहे की प्लेट चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

छिनदीकामंथ
जुन्नारदेव – कन्हान डेम के गेट की लोहे की प्लेट चोरी करने वाले आरोपियों को जुन्नारदेव पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी गई 15 नग लोहे की प्लेट कीमती 54,000/-रूपये को किया बरामद ।

दिनांक 03.05.2024 को कन्हान डेम छिन्दीकामथ के जल संसाधन विभाग के नहर निरीक्षक जगदीश नारंग पिता स्व. राम नारायण नारंग उम्र 61 वर्ष निवासी जुन्नारदेव के द्वारा थाना जुन्नारदेव आकर रिपोर्ट लिखाई गई कि जिला छिन्दवाड़ा की जुन्नारदेव तहसील के अंतर्गत ग्राम छिंदीकामथ में कन्हान नदी पर स्टाप डेम बना हुआ है। जहां से आसपास के खेतो की फसलो में सिंचाई की जाती है। स्टाप डेम में नदी का पानी को रोकने के लिये लोहे की कारी शटर (लोहे की प्लेट) लगी हुई थी। दिनांक 29.04.2024 को जयकिसान समिति मड़काढाना के अध्यक्ष श्री दर्शनलाल यदुवंशी एवं अन्य गावं वालो के माध्यम से पता चला कि छिंदीकामथ स्थित कन्हान नदी पर स्टाप डैम की लगभग 12 लोहे की प्लेटे एवं 03 पत्थर की प्लेटो को मुकेश यदुवंशी एवं उसके साथियों के द्वारा कन्हान नदी से रेत निकालने के लिये डेम का पानी कम करने के लिये उक्त स्टाप डैम से लोहे की प्लेट चोरी कर ले जा लिये है।

जब गांव वालो के द्वारा चोरी गई प्लेटे वापस लाने के संबंध में बोले तो इनके द्वारा अब शब्द का एवं गंदी गंदी गालियाँ देकर जान से मारने की धमकी दी गई। जिस पर थाना जुन्नारदेव में अप.क्रं. 206/2024 धारा 379,431, 294,506 भादवि. 3 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधि. 1984 का कायम किया गया।

उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारीगण श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मनीष खत्री, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अवधेश प्रताप सिंह एवं एसडीओपी महोदय जुन्नारदेव श्री राजेश बंजारे को अवगत कराकर उनके द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशन में टीम गठित कर शासकीय सम्पत्ति कन्हान डेम की लोहे की प्लेट चोरी करने वाले वालो की तलाश की गई। जिनमे (1) मुकेश यदुवंशी पिता गुरूप्रसाद यदुवंशी उम्र 24 साल (2) अर्जुन यदुवंशी पिता बंशीलाल यदुवंशी उम्र 28 साल (3) लक्की उर्फ किसना यदुवंशी पिता पप्पू उर्फ अनिल यदुवंशी उम्र 22 साल (4) राहुल यदुवंशी पिता मिश्रीलाल यदुवंशी उम्र 25 साल (5) दिपेश यदुवंशी पिता गनेश यदुवंशी उम्र 36 साल सभी निवासीगण छिन्दीकामथ चौकी डुंगरिया थाना जुन्नारदेव व (6) सुनील यदुवंशी पिता चरनलाल यदुवंशी उम्र 38 साल निवासी मेंहदावीर थाना नवेगांव जिला छिन्दवाड़ा को आज दिनांक 04.05.2024 को गिरफ्तार उनके कब्जे से 12 नग लोहे की प्लेट एवं 03 नग पत्थर की प्लेट कुल कीमती 54,000 रूपये की जप्त कर आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा जिला जेल छिन्दवाड़ा भेजा गया।

चोरी करने में संलिप्त अन्य दो आरोपी पवन यदुवंशी एवं सुनील यदुवंशी फरार है जिन्हे शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाना है।
सराहनीय भूमिकाः-इन पुलिस कर्मियों की निरीक्षक राकेश बघेल थाना प्रभारी जुन्नारदेव, उनि. संजय सोनवानी चौकी प्रभारी डुंगरिया, उप निरीक्षक मुकेश डोंगरे, आर. 559 रामअवतार तिवारी, आर. 646 संदीप झरबडे, आर. 294 कमलेश धुर्वे की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT