CM योगी जी इस मामले में ध्यान दे और सख्त कार्रवाई करे

लखनऊ
संवाददाता

वन विभाग की मिलीभगत से 15 के परमिट पे कटे 48 पेड़ ।

लखनऊ । वन विभाग की लापरवाही कहे या मिलीभगत से काकोरी मोड़ के पास आरसीसी रोड से कुछ दूरी पर लगभग 48 हरे भरे पेड़ काट कर जमीदोज कर दिये गए ।

बता दे कि वन विभाग की मिलीभगत के कारण 15 पेड़ो के परमिट होने पर बेदर्दी से 48 पेड़ो पर आरा चलाया गया । मात्र जिम्मेदार वन विभाग खामोशी से तमाशा देखता रह गया।

वन विभाग के दुबग्गा रेंज मे लकड़ी माफियाओं मे जरा सा भी डर नही रह गया है वो कुछ पेड़ो का परमिट बनवाकर बिगघो हरे भरे आम के पेड़ो पर आरा चलाने से बाज नही आ रहे है ।

दो दिन बीत जाने के बाद भी नही वन विभाग को खबर । इसका मतलब पूरी मिलीभगत रही है।

अब सवाल उठने लाजमी है कि क्या वन विभाग ने पेड़ कटने से पहले बाग नही देखी ?
या फिर इतने सारे हरेभरे पेड़ कटने के बाद नही देखी ?
क्या 15 पेड़ो की जगह 48 पेड़ो के कटने पर वन विभाग की नजर नही पड़ी?
या चंद सिक्को की चमक के आगे वन विभाग आखे बंद कर बैठा रहेगा? हमारी मांग है कि
यूपी सीएम योगी जी इस मामले में कार्रवाई को जरूर अंजाम दे।

संवाद;पत्रकार लखनऊ

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT