स्वर्णिम भारत की ओर कदम बढ़ाते हुए छीनवाड़ा की यह बिटिया एमबीबीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर बन गई डॉक्टर

छिंदवाड़ा

जिला ब्यूरो

एम.बी.बी.एस. परीक्षा उत्तीर्ण कर डॉक्टर बनी याशिका जैन

छिंदवाड़ा – सर्वोदय अहिंसा के साथ जियो ओर जीने दो की पवित्र भावना का लक्ष्य बनाकर स्वर्णिम भारत की ओर कदम बढ़ाते हुए उच्च शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर बेटियां नित्य नए मुकाम हासिल कर छिंदवाड़ा सहित भारत का गौरव बढ़ा रहीं हैं।

इसी क्रम में छिंदवाड़ा की बिटिया डॉक्टर याशिका जैन ने इस वर्ष एम. बी. बी. एस. की परीक्षा उत्तीर्ण कर सकल जैन समाज सहित जिले का गौरव बढ़ाया है। डॉ. याशिका जैन सर्वोदय अहिंसा के प्रदेश संयोजक वरिष्ठ समाज सेवी दीपक राज जैन संगीता जैन की सुपुत्री हैं।

बताते चलें कि उन्होंने इंडेक्स मेडिकल कालेज इंदौर से अध्ययन करते हुए यह उपलब्धि हासिल की है और कालेज में तृतीय रेंक प्राप्त कर जैन समाज सहित नगर का गौरव बढ़ाया है। डॉक्टर याशिका जैन ने इसका श्रेय अपने सम्मानीय गुरुजनों सहित दादा – दादी श्रीमती पुण्यकुमारी स्वामी प्रकाशचंद्र जैन, मम्मी – पापा श्रीमती संगीता दीपक राज जैन, भाई इंजिनियर यश राज जैन सहित समस्त शुभचिंतकों एवं मित्रगणों को दिया है।

यूं ही नहीं चिकित्सा के क्षैत्र में कार्य करते हुए प्राणी मात्र के साथ साथ मां भारती की सेवा करने का संकल्प लिया है इस बिटिया ने। डॉक्टर याशिका जैन की उपलब्धि पर सकल जैन समाज सहित बडी संख्या में चिकित्सकों एवं शुभचिंतकों ने उन्हें शुभकामनाएं दी। हमारी एमडी प्रिंट मीडिया एवं डिजीटल न्यूज चैनल की टीम छिंदवाड़ा और मुंबई महाराष्ट्र की समस्त संवाददाता टीम की ओर से इस सुपुत्री डॉक्टर को ढेरो शुभ कामनाएं ।

संवाद;
मनोज डोंगरे – जिला ब्यूरो

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT