ये है प्रताप गढ़ की पुलिस की करतूत पीड़ितों को इंसाफ नही मुयस्सर ?
रिपोर्टर.
महिलाओं के घर पर चढ़कर पीट पाट के किया अधमरा।
5 महिलाओं को जिसमे ननिहाल आई हुई बहन व भांजिओ को भी नही बक्शा।
महिलाओं व बच्चों को मारने वाले कटरा गुलाब सिंह में इंटर कालेज के प्रबन्धक का परिवार है जो कि काफी सम्पन्न है ।
लेकिन उल्टा इंसपेक्टर जेठवारा ने मीना सिंह पत्नी रावेंद्र प्रतापसिंह का चार बार प्रार्थना पत्र फरवा दिए थे पाँचवी बार NCR केवल दर्ज किये।
मौके पर 24 घंटे बीत जाने के बाद भी जाना मुनासिब नही समझे।
उल्टा क्रास केस भी लाद दिए इन महिलाओं के परिवार के ऊपर।
यह है प्रतापगढ़ की पुलिस।
वही संतोष कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ ने कहा कि इंस्पेक्टर जेठवारा अविलम्ब जांच करके महिलाओं को मारने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करेगे ।
थाना जेठवारा क्षेत्र में दबंगो ने मानसिक रूप से सीमा सुरक्षा बल का भूतपूर्व जवान जो पूरी तरह दिमाग से विक्षिप्त हो चुका है,उसके परिवार का जीना कर दिया दुश्वार।
प्रबंधक इंटर कालेज के परिवार की नजर पीड़ित
की जमीन पर है।
इस विवादित भूमि का न्यायालय में मुकदमा है विचाराधीन।
न्यायालय के स्थगन आदेश के बाद भी दंबग परिवार जमीन पर कर रहे थे कब्जा ।
मना करने पर पीड़ित परिवार की महिलाओं को मार पीट कर किया घायल ।
इस मामले पुलिस ने दोनों पक्षों के चोटहिल लोगों की डाक्टरी मुआयना कराया ।
मामला जेठवारा थाना क्षेत्र के हिन्दू पुर ग्राम सभा का है ।