मुजफ्फरनगर में शाहपुर नगर पंचायत लगा रही है,सरकारी खजाने को चुना !
रिपोर्टर.
नगर पंचायत शाहपुर के द्वारा मोहल्ला गोकलपुर वार्ड नंबर 2 में एक माह पहले सभासद पति सुखपाल जाटव की देखरेख में इंटर लॉकिंग टाइल की सड़क बनवाई गई थी ।
जो मेन सड़क से करीब 1 फुट नीचे बना दी गई है जिससे आने जाने वालों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है !
यहां से ना तो कोई गाड़ी जा सकती है और ना ही कोई मोटरसाइकिल वाला जा सकता है !
सड़क का जहां आंखरी छोर है वहां पर 6. 7इंच की ढकी हुई नाली की जगह 2 फुट का खुला हुआ नाला बन गया है।
एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी जी स्वच्छ भारत अभियान का नारा लेकर चल रहे है।
वही नगर पंचायत शाहपुर की लापरवाही के कारण लोगों को काफी परेशानी व दिकत्तों का सामना करना पड़ रहा है !