तेज रफ़्तार डम्पर ने बाइक को मारी टक्कर , हादसे में हुई बुजुर्ग महिला की जगह पर मौत !

IMG_20170414_201731

मेहमूद शेख.

मामला मुंबई के ओशिवरा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आनेवाले इलाके बेहराम बाग, न्यू लिंक रोड , जोगेश्वरी ( प ) का है !

 

जहा एक बाइक पर  सवार बुजुर्ग पति और पत्नी ओशिवरा रिलीफ रोड स्थित शमशान भूमि से अपने रिश्तेदार  का अंतिम संस्कार कर अपने घर ओशिवरा पार्क , विशाल अपार्टमेंट की तरफ जा रहे थे , की अचानक रास्ते में यह हादसा हुआ , मृतक बुजुर्ग महिला का नाम ‘माया मंजुनाथ पुराणिक’  है तथा यह कर्नाटका बैंक की कर्मचारी रह चुकी है !

पूर्व शिवसेना नगरसेवक  ‘राजू पेंडेकर’ का कहना है , की यह हादसा काफी खतरनाक था ,

इस हादसे की वजह मेट्रो का जगह-जगह पर काम चालू रहना व रोड पर ‘नो पार्किंग जगह पर अवैध पार्किंग’ व रोड पर अवैध गेरेज  इत्यादि है, इन पर ट्राफिक पुलिस की तरफ से कठोर से कठोर करवाई होनी चाहिए , ताकि भविष्य में इस तरह का हादसा दोबारा ना हो !

 

ट्राफिक  पुलिस अधिकारी के अनुसार, उनके अधिकारी हरदिन  पुरे इलाके में पेट्रोलिंग कर करवाई करते है और आगे भी करेंगे !

ओशिवरा पुलिस के सीनियर पुलिस  इस्पेक्टर ‘सुभास खानविलकर’ के मुताबित , पुलिस को सुचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत घटना स्थल पर पहोच  कर डम्पर चालक को अपनी हिरायत में लिया तथा  ‘भारतीय दंड संहिता’ की धारा के तहत  मामला दर्ज कर  ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया !

 

 

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT