Untitled design_20240830_183257_0000

#WellbeingInSchools: बागपत के युवा अमन कुमार का अंतरराष्ट्रीय शिक्षा में योगदान

हार्वर्ड और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के सहयोग से हंड्रेड ने चुने 15 सर्वश्रेष्ठ शैक्षिक प्रोजेक्ट्स; अमन कुमार ने दी महत्वपूर्ण सलाह

बागपत के युवा अमन कुमार
बागपत के युवा अमन कुमार

बागपत: फिनलैंड के प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय संस्थान हंड्रेड ने हार्वर्ड और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर “वेलबिंग इन स्कूल्स” विषय पर शोध करने के लिए दुनियाभर से इस क्षेत्र में कार्य कर रहे संस्थानों और नवाचारकों से आवेदन आमंत्रित किए थे। बागपत जिले के ट्यौढी गांव के युवा अमन कुमार ने हंड्रेड के एडवाइजरी बोर्ड में शामिल होकर इस चयन प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाई। अमन ने प्राप्त आवेदनों पर अपनी महत्वपूर्ण राय साझा की, जिसके आधार पर 15 सर्वश्रेष्ठ प्रोजेक्ट्स का चयन किया गया। इन प्रोजेक्ट्स पर शोध कार्य हार्वर्ड और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा किया जाएगा, और इसके निष्कर्षों के आधार पर वैश्विक स्तर पर शैक्षिक सुधारों के सुझाव प्रस्तुत किए जाएंगे। अमन कुमार के इस महत्वपूर्ण योगदान को हंड्रेड के क्रिएटिव डायरेक्टर साकू टूओमिनेन ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और उनकी सराहना की।

कोविड-19 के बाद स्कूलों में छात्रों के स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता: रिसर्च से पता चला है कि वैश्विक स्तर पर युवाओं के स्वास्थ्य में गिरावट आ रही है, और कोविड-19 महामारी ने स्कूलों में छात्रों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की आवश्यकता को और बढ़ा दिया है। अमन कुमार ने बताया कि “वेलबिंग इन स्कूल्स स्पॉटलाइट” के माध्यम से शैक्षिक संस्थानों में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए चुने गए 15 सर्वश्रेष्ठ प्रोजेक्ट्स पर हार्वर्ड और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी शोध करेंगी, और इन शोध के निष्कर्षों के आधार पर दुनियाभर के राष्ट्रों के समक्ष सुझाव प्रस्तुत किए जाएंगे

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT