गए थे खेत पर जानवरो का चारा लेने, लेकिन खूंखार बाघ के हमले मे जान गवानी पड़ी !

रिपोर्टर.
बाघ के हमले से मृतक प्रेमचंद्र के घर पहुँच विधायक रोमी साहनी ने दिए 10 हजार !
बतादेंकि पलिया के लोकप्रिय एवम जनप्रिय विधायक रोमी सहानी जी ने ग्रांट डाटपुर के मझरा पसियापुर के प्रेमचंद्र उर्फ नरायन जानवरों के लिए चारा लेने खेत पर गया हुआ था जहाँ बाघ के हमले में उनकी मौत हो गई थी।
सुचना मिलने के बाद आज पलिया विधायक रोमी सहानी जी उनके घर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिले ।
और दस हजार रुपए मृतक की पत्नी मीना देवी को नगद अपनी तरफ से सहायता की।
अलावा मृतक को आवास , कृषक दुर्घटना बीमा के अंतर्गत मिलने वाले पांच लाख रुपए सरकार से दिलवाने का वादा भी किया।
मृतक के परिवार के सदस्य सुनील,अमित,सचिन और रानी व बच्चों को जरुरत पड़ने पर हर संभव मदद करने का भरोसा भी दिलाया!