मोदी जी क्यों होने जा रहा है RTI में नया फेर बदल ? महज़आपकी सरकार का खतरनाक फैसला ?जानिये !

9k=(9)

रिपोर्टर.

मोदी सरकार   RTI में जो बदलाव करने जा रही है वो बेहद खतरनाक है जिसके वजह से अब सूचना पाना बेहद मुश्किल कार्य हो जायेगा ?

और सूचना मांगने वाले की हत्या भी हो सकती है ?

सरकार जो नये संशोधन ला रही है उसके मुताबिक अब  जानकारी मांगने वाले की मौत हो जाने पर आवेदन को रद्द माना जायेगा!

ऐसे में किसी के द्वारा संवेदनशील सूचना मांगे जाने पर उसकी हत्या हो सकती है ?

पहले भी कई RTI एक्टिविस्ट की हत्या की जा चुकी है ?

सरकार RTI आवेदन के फीस में भी बढ़ोतरी करने का निर्णय लेनेवाली है जिससे की आम आदमी को सूचना लेने में परेशानी होगी! साथ ही जो अन्य संशोधन की बात चल रही है उसमें सूचना देने की अवधि को खत्म किया जा सकता है एवं सूचना मांगने की शब्द सीमा निर्धारित की जा सकती है !

एक अन्य संशोधन में संबंधित सरकारी कर्मी को ये अधिकार होगा कि वो अपने हिसाब से सूचना को संशोधित कर सकता है ।

कुल मिलाकर देखा जाय तो ये RTI को समाप्त करने की कवायद शुरूहो गई है सरकर अपनी विफलता को छुपाना चाहती है!

ऐसे में बड़ा सवाल   ये है कि भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी शासन व्यवस्था चलाने की दंभ भरने वाले मोदी जी पहले ही लोकायुक्त और लोकपाल जैसी संस्था को खारिज कर चुके है और अब RTI को खत्म करके कैसी पारदर्शिता लाना चाहते हैं ?

इसको इतना शेयर करो क़ि आर टी आई जैसा है वैसा रहे वरना घोटाला होता रहेगा आम आदमी जान भी नही पाएगा अगर आर टी आई न होता तो ना टू जी ना कोल सामने आता ?

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT