बालाजी अस्पताल के संचालक को बचाने के लिए दलालों की टीमकी जी तोड़ मेहनत पुलिस की मेहनत पर फेर सकता है पानी

स्थानीय
संवाददाता

डॉक्टर की कमाई देख शहर के नामचीन दलाल कर रहे डॉक्टर को बचाने की जोर आजमाइश।
खबर यह है कि बालाजी हॉपिस्टल के संचालक पंकज भूतड़ा को पुलिस किसी भी वक्त गिरफ्तार कर सकती है,
पुलिस ने अपना जाल सक्रियता के साथ फैला दिया है, जिसके कारण डॉ. पंकज भूतड़ा की मुसीबतें और अधिक बढ़ने वाली है,
इसी बात को लेकर पंकज भूतड़ा ने अपने दलालों के माध्यम से अपने आपको बचाने के लिए पूरे प्रयास जारी हैं, क्योंकि पंकज भूतड़ा के और कई कारनामें उजागर होने वाले हैं, ऐसी स्थिति को भांपते हुए कुछ दलालों ने तो आई.जी. के नाम पर कई लाखों रूपयों की राशि बालाजी हॉस्पिटल के संचालक डॉ. पंकज भूतड़ा से ले लिये और एक सीमेंट व्यवसायी जो डॉ. पंकज भूतड़ा के साथ हवाला के कारोबार में लिप्त है उसे बचाने के लिए दर-दर मिन्नते कर रहा है एवं जिस महिला ने डॉ. पंकज भूतड़ा के विरूद्ध शिकायत दर्ज कर अपराध कायम कराया है, अब उसके परिवार में उसका ही जेठ सांठ-गांठ कर लाभ प्राप्त करने की नियत से सौदा करने पर उतारू है,
क्योंकि उक्त दलाल चाहते हैं कि डॉ. पंकज भूतड़ा का मामला अगर रफा-दफा नहीं हुआ तो ऐसे और कई कारनामें हैं जो उजागर हो सकते हैं, जैसे कि डॉ. इमरान की डिग्री और इलाज को लेकर भी शासन शिकंजा कसने वाला है और साथ ही साथ डॉ. पंकज भूतड़ा की पत्नी डॉ. प्रिया भूतड़ा जिसका इतने बड़े हॉस्पिटल में कोई क्लीनिक नहीं है,
जबकि वह दंत चिकित्सक है वह सिर्फ कोरोना काल में सिर्फ पैसा वसूल करती नजर आई, डॉ. पंकज भूतड़ा ने जितना कोरोना काल में धन उगाही की है, उक्त संपूर्ण पैसा उसने एक सीमेंट व्यवसायी के साथ हवाला करोबार में लगाया है और साथ ही साथ डॉ. पंकज भूतड़ा के भाई जो कि बालाजी हॉस्पिटल में मेडीकल स्टोर चलाता है।
जिसमें कई नकली और घटिया किस्म की कंपनियों की दवाईयां देकर ऊंची कंपनी का पैसा वसूल किया गया है, बालाजी हॉस्पिटल के खिलाफ पुलिस के पास लगभग अभी हाल में 8-10 शिकायतें आ गई हैं,
जिसमें सूक्ष्मता के साथ जांच जारी है और तत्काल ही उनमें भी संपूर्ण बालाजी हॉस्पिटल के डॉक्टरों और स्टॉफ के खिलाफ एफ.आई.आर. होने वाली है,
इसी बात को लेकर कई दलालों ने टोकन मनी लेकर एस.पी. और आई.जी. के दरवाजें पर जाकर भूतड़ा को बचाने के लिए माथा टेक रहे हैं, जिसमें एक गंज का व्यवसायी एवं सीमेंट व्यवसायी है जोकि लगातार डॉ. पंकज भूतड़ा को बचाने के लिए प्रयासरत है।
उपरोक्त मामले में अधिवक्ता श्री अनुपम गढ़ेवाल के पास और ऐसे कई साक्ष्य और शिकायतकर्ता आये हैं।जिसमें उन्होंने खुलासा किया है कि कुछ ऐसी चौकाने वाली चीजे होने वाली है जो कि मेडीकल जगत के लिए इलाज के नाम पर कलंकित करने का काम बालाजी हॉस्पिटल के संचालक द्वारा किया गया है, बताया जाता है कि भूतड़ा ने अभी लगभग कोरोना काल के दौरान लगभग इलाज के नाम पर संपूर्ण नगद राशि ही ली है।
और सूत्रों से पता चला है कि उसने अभी लगभग 30 करोड़ की प्रॉपर्टी एक सीमेंट व्यवसायी और दलाल के माध्यम से मार्केेट में चलाये हैं, इस बात की जानकारी आयकर विभाग को नहीं है,
आयकर विभाग के अधिकारी भी हाई स्तर पर शिकंजा कसने वाले हैं और दलाल सारी मुसीबतों से छुटकारा दिलाने का वायदा डॉ. पंकज भूतड़ा से कर चुके है,
अब देखना यह है कि दलाल धनोपार्जन के लिए डॉ. पंकज भूतड़ा को कब तक बचाते हैं? डॉ. पंकज भूतड़ा को कभी भी पुलिस गिरफ्तार कर सकती है उसकी संपूर्ण लोकेशन पुलिस को है,
ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस उसकी जमानत खारिज होने का इंतजार कर रही है, जमानत खारिज होते ही डॉ. पंकज भूतड़ा सलाखों के पीछे होगा।
साभार;मनोज कुमार डोंगरे

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT