P M मोदी ने बिहार दौरे पर पटना यूनिवर्सिटी में अपने बयान में किस अहम बात का ज़िक्र किया ?

रिपोर्टर.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर पटना यूनिवर्सिटी पहुंचे। पीएम मोदी ने वहां अपने भाषण के दौरान कई अहम बातें कहीं।
पीएम मोदी ने पटना यूनिवर्सिटी में जो भाषण दिया आज हम आपको उसकी 10 बड़ी बातें बताने जा रहे हैं।
केंद्र सरकार देश की 10 सरकारी और 10 प्राइवेट यूनिवर्सिटी को 10 हजार करोड़ देगी।
10 हजार करोड़ के लिए देश की 20 टॉप यूनिवर्सिटी का चयन होगा।
पटना यूनिवर्ससिटी को विश्व की श्रेष्ठ यूनिवर्सिटी बनाने में सरकार हर मदद करेगी।
पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया की टॉप 500 यूनिवर्सिटी में भारत का नाम नहीं है।
उच्च शिक्षा के मामले में भारत पिछड़ गया है। उन्होंने कहा कि हमारी यूनिवर्सिटी दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी में जगह नहीं बना सकीं।
पीएम मोदी ने कहा कि देश में शिक्षा रिफॉर्म बहुत धीमा रहा। शिक्षाविदों में भी मतभेद रहा। उच्च शिक्षा में लंबे समय तक बदलाव नहीं हुआ। हमारी सरकार उच्च शिक्षा में होने वाले बदलावों पर काम कर रही है।
भारत में नए इनोवेशन की जरूरत है क्योंकि ये एक युवा देश है।
शिक्षा के जरिए हमें दिमाग को खोलना है ताकि नई चीजों को सीख सकें।
पटना यूनिवर्सिटी ने देश को कई बड़े राजनेता दिए हैं।
जो इतिहास को भूल जाता है उसके इतिहास की कोख भी बांझ रहती है लेकिन जो याद रखता है वही नया इतिहास लिखता है।
यूनिवर्सिटी का देश में बड़ा योगदान है और मैं यहां आने वाला पहला पीएम हूं।
पहले लोग भारत को सपेरों का देश कहते थे लेकिन आज हमारे नौजवान कंप्यूटर चला रहे हैं।