OMG! जियो फोन के गुप्त फीचर हो गए लीक, क्यों न सबको चौंका देंगी मोबाइल की ये खासियतें ?

images (74)

रिपोर्टर.

जियो सिम ने पिछले साल इन्ही दिनों मे जो धमाल दिखाया था वो धमाल अब जियो फ़ोन भी दिखाने वाला है !

लोगो में इस फ़ोन को लेकर काफी उत्साह है.कई शहरी व ग्रामीण इलाकों में इस फोन की बढ़चढ़ के मांग हो रही है!

कई लोगो ने 1500 रूपये इस फ़ोन को खरीदने के लिए अलग से रख लिए होंगे!बिहार आसाम जैसे आपदा पीड़ितों ने भी इसे पसंद करते हुए इसकी मांग की है।
आज हम इसके कुछ ऐसे फीचर बताने जा रहे है जो बेहद चौंकाने वाले है ।

हां, जियो फ़ोन के फीचर लीक हो गये है. विस्तार से जानिये लीक हुए फीचर के बारे में।
फ़ोन की कीमत के हिस्साब से लगता है। इसमें कैमरा फ्रंट कैमरा नही होगा।

लेकिन यह फ़ोन ड्यूल कैमरे का साथ उपलब्ध होगा जिसमे आगे पीछे दोनों तरफ 2 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है।।

4 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ ही इसे 128जीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड का मदद से बढ़ाया जा सकता है।
ज़ीरो बटन को दबाकर इन्टरनेट चला सकते हैं, और इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि ये वॉयस कमांड पर चलता है।

मतलब आप अपनी आवाज से कॉल रिकॉर्ड, गूगल सर्च, मैसेज, कॉन्टैक्ट, और म्यूजिक प्ले कर सकते हैं ।
इस फ़ोन जियो के तरफ से कुछ ख़ास एप भी मौजूद होंगे जिनकी मदद से आप म्यूजिक, मूवीज का मज़ा ले सकते है.।

जियो फोन में 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है जो कि न्यूमेरिक कीबोर्ड से चलेगा।
जियो म्यूजिक एप पर 20 भाषाओं में 1 करोड़ से ज्यादा गाने उपलब्ध है।

यह 22 भारतीय भाषाओं जैसे हिंदी, आसामी, गुजराती, कन्नड़, कश्मीरी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, नेपाली, उड़िया, पंजाबी, संस्कृत, तमिल, तेलूगू और उर्दू को सपोर्ट करेगा ।

जियो फोन को आप अपने टीवी स्क्रीन से जोड़ सकते है.।
यानी आप जियो टीवी और जियो सिनेमा के मूवीज और गानों को अपनी टीवी स्क्रीन पर देख सकते है।

फोन में 3.5एमएम का हेडफोन जैक होगा. फोन में ब्लुटूथ और एफएम रेडियो भी दिया गया है !
जीपीएस उपलब्ध होगा. आप अपने फोन को गूगल मैप और नेविगेशन से जोड़ पाएंगे।

एक और बात, फोन में जियो असिस्टेंट उपलब्ध होगा. ये बिल्कुल गूगल एप की तरह ही काम करेगा।
आप उसे कमांड करेंगे और जियो असिस्टेंट उस सर्च को पूरा करके आपको रिजल्ट देगा!

जियो फोन की ऑफलाइन प्री बुकिंग के लिए आपको आधार कार्ड की एक फोटो कॉपी नजदीकी रिटेलर को देनी होगी।

आप रिलायंस जियो के MyJio एप से भी इसकी ऑनलाइन प्री बुकिंग की जा सकती है. यह फोन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध होगा !

जो अभी जियो फोन की बुकिंग करेंगे, उन्हें 1 सितंबर से 4 सितंबर के बीच फोन पहुच जायेगा।
आगामी हफ्तों में बुकिंग की संख्या बढ़ने से डिलीवरी में और देरी होने की संभावना रहेगी !

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT