Ji0 अंन लिमिटेड का लास्ट दिन ,सर्वर डॉउन किन्तु कस्टमर्स परेशान ?

2Q==(9)

रिपोर्टर.

जिओ उपभोक्ताओ  को आज ही के आंखरी दिन अपने अनलिमिटेड स्किम   कि मेम्बरशिप  ₹ 99 के रिचार्ज  करवाना पड़ रहा है  भारी।

गौर तलब है कि आज ही 31 मार्च 2017  है जो रिलायंस  जीओ  स्किम की आँखरि तारिख है।

जीओ  मेम्बरशिप   के  लिए ₹ 99/00 रिचार्ज करवाना ज़रूरी है।

ऐसे में जिन उपभोक्ताओं ने आज तक अपने स्किम मे रिचार्ज नही किया है उन्हें आज  के दिन का आखरी मौका है।

लेकिन ये 99  के रिचार्ज करनेमें आज  ग्राहकों को काफी दिक्कत होने की घटनाएं मिल रही है।

जीओ गेलरी  में जब कई ग्राह्हको ने अपने मेम्बरशिप को बरकरार रखने के लिये ₹ 99/00 के    रिचार्ज करवाने की मांग की तो इस कंपनी के सभी जिओ गेलरी में इसकी सर्वर  डाउन  होने की परेशानी  बताकर हज़ारो ग्राहकों को सकते में डाल दिया।

अब आज ही  31 March  इस स्किम का आंखरी दिन है।

ऐसे में  सिर्फ जिओ   ग्राह्हको  को अब  आज रात भर 12/00  बजे तक सिर्फ इंतज़ार ही करते रहना होगा कि  सर्वर सिस्टेम कब तक   ठीक तरह हो पायेगा क़ि नही?

अगर Jio सर्वर  वक्त पर ठीक नही हो पाया तो इसके  लिए रिम जीओ  कंपनी खुद  ज़िम्मेदार है?

 

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT