8 नवम्बर के ओ भयानक लम्हे , नोट बंदीदिन को BJP मनाएगी विजय संकल्प दिवस ?

download (44)

रिपोर्टर.

नोटबन्दी के दिन को भाजपा विजय संकल्प दिवस के रूप में मनायेगी!

पबुधवार 8 नबम्बर यानी नोटवंदी का ऐतिहासिक दिन,
इस दिन को भाजपा मंडल गोरमी विजय संकल्प दिवस के रूप में मनायेगी।

ये कार्यक्रम दोपहर 2 बजे गोरमी चोराहे पर डॉ चुन्नी लाल की दुकान के बाहर आयोजित किया जायेगा।
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति विधायक मुकेश चौधरी एवम पार्टी के आला नेता मौजूद रहेंगे।

पार्टी के मंडल अध्यक्ष रमनसिंह भदौरिया ने सभी कार्यकर्ताओं से से इस विजय उत्सव में समय पर उपस्थित रहने की अपील की है।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT