2013 -14 के दौरान जय अमित की कंपनी घाटे में थी जबसे मोदी PM,तो , अमित शाह BJP अध्यक्ष बने इसके बाद कंपनी कैसे16 गुना प्रॉफिट में चल रही है क्या है इसके खास राज़?

images(2)

रिपोर्टर.

नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनते और अमित शाह के भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते ही उनके बेटे जय अमितभाई शाह की कंपनी टेम्पल इन्टरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड का टर्नओवर 16 लाख गुना बढ़ गया है ?

वेबसाइट ‘द वायर’ के मुताबिक रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज आरओसी से प्राप्त दस्तावेजों के अनुसार जय की कंपनी की बैलेंस शीट में बताया गया है कि मार्च 2013 और मार्च 2014 तक उनकी कंपनी में कुछ खास कामकाज नहीं हुए।
और इस दौरान कंपनी को क्रमश: कुल 6,230 रुपये और 1,724 रुपये का घाटा हुआ।

लेकिन जैसे ही केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनी और उनके पिता भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने जय शाह की कंपनी के टर्नओवर में आश्चर्यजनक रूप से इजाफा हुआ है !

साल 2014-15 के दौरान उनकी कंपनी को कुल 50,000 रुपये की इनकम पर कुल 18,728 रुपये का लाभ हुआ।

मगर 2015-16 के वित्त वर्ष के दौरान जय की कंपनी का टर्नओवर लंबी छलांग लगाते हुए 80.5 करोड़ रुपये का हो गया।
यह 2014-15 के मुकाबले 16 लाख गुना ज्यादा है? यकायक ये ऐसे कैसे हुआ? एक संशय करने जैसी थ्योरी है कि नही?

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT