रोज टूटती इस पार्टी में आपसी कलह से फिर हुए दो फाड़, इस सीनियर नेता ने लगाया परिवारवाद का आरोप

छिन्दवाड़ा
विशेष संवाददाता एवं जिला ब्यूरो

रोज टूटती कांग्रेस में आपसी कलह से फिर हुए दो फाड़ वरिष्ठ नेता ने लगाया परिवारवाद का आरोप

एक और नजदीकी नेता राजेंद्र डोंगरे ने झटका कमलनाथ का हाथ,नामांकन दाखिल कर अब करेंगे नकुलनाथ के साथ दो दो हाथ

छिन्दवाड़ा-: कांग्रेस के नगर सह सचिव,इंटक जिला उपाध्यक्ष एवम पार्टी के सह जोन प्रभारी वरिष्ठ कांग्रेस नेता और समाजसेवी राजेंद्र डोंगरे जी ने अचानक पार्टी के सभी पदों से त्यागपत्र देकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में छिंदवाड़ा-पांडुरना लोकसभा सीट से कलेक्टर के समक्ष नामांकन प्रस्तुत कर चुनाव लडने का दावा किया।

ज्ञात हो कि श्री राजेंद्र डोंगरे पूर्व में Dr.भीमराव रामजी अंबेडकर द्वारा बनाई संस्था भारतीय बोध महासभा के नगर अध्यक्ष भी रह चुके है और छिन्दवाड़ा सहित सौंसर,पांडुरना,लोधीखेड़ा,रामकोना, मोहगांव क्षेत्र में अच्छी खासी पकड़ रखते है।

इस दौरान राजेंद्र डोंगरे ने कांग्रेस को डूबता जहाज बताते हुए स्वयं को पार्टी से अलग कर लिया। उन्होंने कहा परिवारवाद और जातिवाद के कारण पार्टी छिंदवाड़ा में बर्बादी के कगार में खड़ी है। कमलनाथ जी पुत्र मोह में पार्टी के हजारों प्रतिभाशाली युवाओं की अनदेखी कर रहे है। हमने पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर अपने खून पसीने से पार्टी को सींचा है इसलिए अपने समर्थकों की सलाह से यह नामांकन दाखिल किया गया है।

संवाद;मनोज डोंगरे, गौरव पटेल

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT