जिले के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक,और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन तथा मार्गदशन में इस थाने की जांबाज पुलिस टीम ने की सुनहरे52 ताश के पत्तों पर दांव लगाते लोगों पर बड़ी कार्रवाई

खबर थाना कुण्डीपुरा (जिला छिंदवाड़ा) से:

छिंदवाड़ा जिले के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक श्रीमान विनायक वर्मा जी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान संजीव कुमार उइके जी के निर्देशन एवं मांर्गदर्शन में
कुण्डीपुरा थाना की जाबाज़ पुलिस टीम ने की सुनहरे 52 ताश के पत्तों पर दाँव लगाते लोगों पर बड़ी कार्यवाही।

दाँव पर लगे कुल ₹1,03,710 रूपये सहित चार आरोपियों कों धर दबोचा

छिंदवाड़ा/ उमरानाला: प्राप्त सूचना अनुसार कुंडीपुरा थाना प्रभारी श्रीमान महेंद्र भगत जी के नेतृत्व एवं निर्देशन में गठित जाबाज़ पुलिस टीम ने बड़ा दाँव खेलते चार आरोपियों पर बड़ी कार्यवाही की है।
मुखबिर-तंत्र से सूचना प्राप्त हुई की सिवनी रोड स्तिथ साईं होटल में कुछ लोग जुआ खेल रहें है और शायद बड़ा दाँव लगाया जा रहा है!

प्राप्त सूचना कों अपने संज्ञान में लेते हुए थाना प्रभारी श्रीमान महेंद्र भगत जी ने धरपकड़ हेतु त्वरित अपनी जाबाज़ पुलिस टीम गठित की और मौक़े पर रेड हेतु रवाना किया।
मौक़े पर पहुंची पुलिस टीम ने बंद कमरे में 4 लोगो कों जुआ खेलते हुए दबोच लिया। जिनके कब्जे से ₹1,03,710 केश रुपए जप्त किए गए।

सुनहरे 52 ताश के पत्तों पर दाँव लगाते चार आरोपियों की सूची क्रमशः

महेश पिता कासीराम चौरडिया, निवासी खजरी (जिला छिंदवाड़ा):
दिनेश साहू निवासी वार्ड नं.1 अमरावडा, (जिला छिंदवाड़ा):
नितिन ठाकुर निवासी चांद रोड, छिंदवाड़ा:*
विनोद वर्मा निवासी अमरवाडा (जिला छिंदवाड़ा)
उक्त चारो आरोपियों पर 13 जुआ एक्ट का मामला कायम किया गया है।

इस सम्पूर्ण कार्यवाही में कुण्डीपुरा थाना प्रभारी व उप निरीक्षक श्रीमान महेन्द्र भगत जी के नेतृत्व एवं निर्देशन में प्रधान आरक्षक श्रीमान संतोष बघेल, शैलेंद्र मरकाम एवं समस्त स्टाफ की मुख्य भूमिका रही है।

साभार गौरव पटेल

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT