क्या आप जानते है कि दुनिया के इतिहास में अमेरिका पर टैक्स लगाने वाला पहला व्यक्ति कौन था?

संवाददाता

क्या आप जानते हैं कि दुनिया के इतिहास में अमेरिका पर टैक्स लगाने वाला पहला व्यक्ति मुसलमान था ?

उनका नाम गाज़ी हसन पाशा था वो अल्जीरिया में 1714 में पैदा हुए और 1790 में वफ़ात पाई, उन्हे ‘शेर वाला पाशा’ के नाम से भी जाना जाता है, उस्मानिया सल्तनत के लिए उन्होंने बहुत से इंकलाबी काम किये थे जिनमे कुछ खास यहां नोट किये जा रहे हैं,

उन्होने अपनी कम उम्री के दौर में ही एक स्पेनिश युद्धपोत पर कब्जा कर लिया और उस स्पेनिश जहाज के मालिक बने जिसने उनकी बहादुरी की कहानियों की नींव रखी।
उन्होने भूमध्य सागर में कई अमेरिकी युद्धपोतों पर कब्जा कर लिया और उन्हे डूबो दिया इसके साथ ही अमेरिका पर टैक्स लगाया

उस्मानिया सल्तनत पहला और एकमात्र ऐसा साम्राज्य था जिसने अमेरिका पर कर लगाया था, परेशान होकर अमेरिका ने उनके साथ त्रिपोली की संधि की नींव रखी, जो अमेरिकी इतिहास में विदेशी भाषा में लिखी गई पहली और एकमात्र संधि भी है,

अमेरिका को इस संधि के लिए 642,000 तुर्क स्वर्ण सिक्के और प्रति वर्ष 12,000 स्वर्ण सिक्कों का भुगतान करना पड़ा, ग़ाज़ी हसन पाशा ने अल्जीयर्स में एक शेर को पालतू बनाया यह शेर दुश्मन के जहाजों पर चढ़ई के वक़्त हमारे हित में बहुत काम आता था।

संवाद; मोहमद अफजल इलाहाबाद

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT