अब एक ऐसा मौका आया है सारे कामकाज को छोड़ सब से पहले वोट दो

छिंदवाड़ा
जिला ब्यूरो

सारे काम छोड़ दो – सबसे पहले वोट दो जिला प्रशासन ने एआईए को दिलाया शत प्रतिशत मतदान का संकल

छिंदवाड़ा – इस वर्ष 2024 में छिंदवाड़ा सहित मध्य प्रदेश एवं सम्पूर्ण भारत देश में लोक तंत्र का सबसे बड़ा उत्सव मतदान महोत्सव मनाया जा रहा हैं, जिसके तहत मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में 19 अप्रैल को मतदान होंगें। इस मतदान महोत्सव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर शीलेंद्र सिंह की पहल पर नगर निगम छिंदवाड़ा द्वारा मतदान जागरूकता अभियान चलाकर शिक्षण संस्थानों सहित अन्य क्षेत्रों में सभाओं का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा हैं।

बताते चलें कि मतदाता जागरूक अभियान के अंतर्गत शनिवार को नगर के नागपुर रोड स्थित अरिहंत इंटरनेशनल एकेडमी में जिला प्रशासन की पहल पर नगर पालिक निगम द्वारा मतदान सभा का आयोजन कर प्रबंधन सहित गुरुजनों एवं विद्यार्थियों को मतदान का महत्व बताया गया।

सभा को नगर पालिक निगम प्रभारी सहायक यंत्री विवेक चौहान, सिटी मैनेजर उमेश पयासी, डॉक्टर सेवंती पटेल, नगर पालिक निगम स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर एवं एआईए के डायरेक्टर दीपक राज जैन, प्राचार्य रविशंकर माथुर सहित शिक्षकगणों ने संबोधित कर सभी से 19 अप्रैल को शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की ओर अन्य नागरिकों को भी मतदान के प्रति जागरूक करने का अनुनय कर कहा की सारे काम छोड़ दो – सबसे पहले वोट दो।

संवाद
मनोज डोंगरे – जिला ब्यूरो

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT