हिंदू मैरिज एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट बड़ा फैसला , जानिए कैसे कर सकते है दूसरी शादी ?

images (4)

रिपोर्ट:- मेहमूद शेख.

तलाक को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, तलाक की अर्जी पेंडिंग होने पर दूसरी शादी मान्य होगी।

हिंदू मैरिज एक्ट के तहत भले तलाक के खिलाफ दाखिल अपील की पेंडेंसी के दौरान महिला या पुरुष में से किसी के भी दूसरी शादी पर रोक है।

लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने अपने नए फैसले में कहा है, कि अगर तलाक की अर्जी लंबित है और दोनों पक्षों में केस को  लेकर सहमति है, तो दूसरी शादी मान्य होगी।

हिंदू मेरिज एक्ट के सेक्शन 15 की व्याख्या करते हुए जस्टिस ‘एस. ए. बोबडे’ और जस्टिस ‘एल.नागेश्वर राव’ की बैंच ने कहा की तलाक के खिलाफ अपील की पेंडेंसी के दौरान दूसरी शादी पर रोक का प्रावधान तब लागू नहीं होता !

जब पक्षकारों ने समझौते के आधार पर केस आगे न चलाने का फैसला कर लिया हो !

विस्तार में जानिये !   27478_2016_Judgement_24-Aug-2018O

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT