हाइस्कूल जाने के रास्ते में बह रहा है गन्दा पानी, लेकिन बेसुद प्रहसन की वजह शिकायतकर्ता है बेहाल !

img-20161005-wa0192

रिपोर्टर,

नित दिन   मेन रोड से आने  वाले   गंदे  पानी  की वजह से कई

छात्र ,छात्राओं को आने-जाने में होती है परेशानी ।

वार्ड नंबर 17 के लोग भी बहुत ज्यादा परेशान है इस गंदगी से नहीं कोई सुनने वाला है ना ही कोई देखने वाला।

वार्ड नंबर 17 के ग्रामीणों ने बताया कि यहां प्रतिदिन इसी तरह से गंदगी रहती है।

जिसे हमने कई मर्तबा शिकायत की गई लेकिन इसमें किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

हुजरी बाजार के ठेकेदार की लापरवाही की वजह से भी गंदीगी हो रही है।

वार्ड नंबर 17 के निवासियों ने मांग की है कि इसकी कार्रवाई जल्द से जल्द हो।

जाहिद मन्सुरी ने बताया कि उन्होंने ग्राम पंचायत में लिखित आवेदन दिया था लेकिन उसके ऊपर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई।

ग्राम पंचायत ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि  ठेकेदार की जवाबदारी है

जब ठेकेदार से बात की जाती है तो वह कहते हैं कि  जनपद पंचायत की जवाबदारी है

आखिर वार्ड नंबर 17 के लोग जाएं तो जाएं कहां?

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT