सिर्फ 2 पत्रकार ही क्यों निकाल रहे हैं प्रातःकाल अखबार ? RTI से किस प्रकार का हुआ खुलासा ?
रिपोर्टर,
मबई में रहने वाले मारवाड़ी और राजस्थानी समाज के लोगो के मुखपत्र हिंदी दैनिक प्रातःकाल में सिर्फ 2 मीडियाकर्मी काम करते हैं! बड़ी ताज्जुब की बात है
12 पेज के इस अखबार में नाही ही मजीठिया वेज बोर्ड की सिफारिश लागू है और नही इस अखबार का मालिक कभी श्रम विभाग को कोई दस्तावेज ही दे रहा है यहाँ मणिसाना वेज बोर्ड भी नहीं लागू है ?
ये खुलासा हुआ है आर टी आई के जरिये।मुम्बई के निर्भीक पत्रकार और आर टी आई एक्टिविस्ट शशिकान्त सिंह ने ये खुलासा किया है।
उन्होंने मजीठिया वेज बोर्ड की सिफारिश प्रातःकाल अखबार में लागू है या नहीं इसकी जानकारी श्रम आयुक्त कार्यालय महाराष्ट्र से मांगी थी जिसके बाद खुलासा हुआ कि प्रातःकाल ने मजीठिया वेजबोर्ड की सिफारिश नहीं लागू की है।
और न ही इस अखबार का प्रबंधन श्रम आयुक्त कार्यालय को मजीठिया वेज बोर्ड से जुड़ा कोई भी दस्तावेज दे रहा है ।
आर टी आई के जरिये ये भी बताया गया है कि इस समाचार पत्र में वर्किंग जर्नलिस्ट कटेगरी में सिर्फ 2 कर्मचारी काम करते है।
इस अखबार में कुल 8 कर्मचारी हैं जिसमे 2 वर्किंग जर्नलिस्ट कटेगरी में और बाकी 6 नान वर्किंग जर्नलिस्ट कटेगरी में आते हैं।
यानी दो पत्रकार 12 पेज का ये अखबार निकाल रहे हैं।
इस आर टी आई के जवाब में बताया गया है कि इस अखबार का कार्यालय मुम्बई के अँधेरी पश्चिम में है और 13 जून 2016 को इसके कार्यालय में श्रम विभाग के अधिकारी जाँच के लिए गए लेकिन कंपनी प्रबंधन ने आज तक कोई कागजात जो मजीठिया वेज बोर्ड से जुड़ा हो नहीं दिया?