साक्षी महाराज ने ऐसे क्यो कहा कि भारत को मुसलमानों से नहीं बल्कि ईसाइयों से ख़तरा है ? खुलासा जाने !
रिपोर्टर.
कल तक तीखे स्वर में मुसलमानो के खिलाफ ज़हर उगाल्ने में माहिर BJP सांसद साक्षी महाराज ने मुसलमानों को छोड़ अब ईसाइयों पर निशाना साधते हुए
कहा है कि देश को ख़तरा मुसलमानों से नहीं बल्कि ईसाइयों से है?
उन्नाव से भारतीय जनता पार्टी के सासंद ने ईसाई समुदाय पर हमला बोलते हुए कहा है कि भारत को मुसलमानों से नहीं बल्कि ईसाइयों से ख़तरा है।
उन्नाव के शुक्लागंज में भाजपा के तीन साल बेमिसाल के अन्तर्गत आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान साक्षी महाराजन ने कहा कि देश को मुसलमानों से नहीं बल्कि ईसाइयों से खतरा है।
उन्होंने कहा कि ईसाई समुदाय के लोग भेष बदलकर देश के भोले-भाले लोगों को बहला फुसलाकर उनमें मीठा ज़हर घोल रहे हैं।
साक्षी महाराज का कहना है कि उनके मंसूबों को हरगिज कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि ईसाई समुदाय के लोग यह जान लें कि उनका क्या हश्र होगा ? साक्षी महाराज ने कहा कि हम हिंदू व मुसलमानों को लड़ा नहीं रहे हैं बल्कि उनको जोड़ने का काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का नारा है , सबका साथ सबका विकास, उसमें हिंदू व मुसलमान सभी शामिल हैं।
साक्षी महाराज ने आगे कहा कि योगी सरकार अच्छे काम कर रही है। किसी भी हाल में कहीं पर भी हिंसा नहीं होने दी जाएगी।