सहयोगी शिवसेना ने भी सरकार पर उठाए सवाल, कहा- पूरे देश में विकास पागल हो गया है ?
रिपोर्टर.
यशवंत सिन्हा बोले- कई बड़े फैसले हुए हैं, लेकिन अर्थव्यवस्था में गिरावट से चिंता !
मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों पर सवाल उठाने वाले लेख के बाद पहली बार यशवंत सिन्हा मीडिया के सामने आए !
उन्होंने कहा कि 8 लाख करोड़ रुपए का पैसा एनपीए में फंसा हुआ है?
देश की अर्थव्यवस्था में गिरावट हुई है, मुझे लगा कि बात को सामने रखना चाहिए. बैंक बुरी तरह से फंसे हुए हैं जिसके कारण बैंक ने कर्ज देना बंद कर दिया, अर्थव्यवस्था धीमी हुई !
फिर नोटबंदी की और जीएसटी लागू कर दी गई जिसके बाद स्थिति बिगड़ती गई.
मैं बीजेपी में जीएसटी का सबसे बड़ा पक्षधर रहा हूं, उस समय मैं उस कमेटी में था !
जब गुजरात सरकार के विरोध के बावजूद मैंने जीएसटी के काम को आगे बढ़ाया !
आज जो लोग जीएसटी को आजादी के बाद का सबसे बड़ा रिफॉर्म बता रहे थे, उस समय वो कहीं पर भी नहीं थे !
Desh me vokash hua hoga lekin kondagaon ke chote se gav sukurpal me kucha vikash nahi hua h yha ke sare ladhka ladaki aur mahilaye sabhi padhi likhi hokar ghar me bethi h koi polish banna chahta h aur koi docter lekin yaha kucha ka suvidha nahi h jo polish banna chahta h uske pas jati nivash nahi h agar ye sabhi chij khatm ho jayeji tabhi desh vikash karega jai hind