सरे राह वकील की गोली मारकर हत्या, नाराज लोगों ने की आगजनी व काटा बवाल !
रिपोर्टर.
इलाहाबाद में गुरुवार की सुबह एडवोकेट राजेश कुमार श्रीवास्तव की बीच सड़क पर उस समय हत्या करदी गई जब वह बाइक से कचहरी जा रहे थे।
घटना विश्वविद्यालय और कचहरी के बीच मनमोहन पार्क के पास हुई।
इलाहाबाद में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
गुरुवार को पाश इलाके मनमोहन पार्क के पास एडवोकेट राजेश कुमार श्रीवास्तव की दो बाइक सवारों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
यह घटना ऐसे वक्त हुई जब प्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी अपराध व कानून व्यवस्था की समीक्षा करने इलाहाबाद आए हुए हैं!
घटना सुबह 10.30 बजे आसपास की है। 45 वर्षीय राजेश श्रीवास्तव अपनी बाइक से कचहरी जा रहे थे।
मनमोहन पार्क के पास दो अपराधियों ने पीछाकर उनकी कनपटी में गोली मारी और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी।
खास यह कि जिस स्थान पर वारादात हुई वहां से थोड़ी देर पहले ही मुख्य सचिव व डीजीपी का काफिला निकला था।