सड़क में गड्ढे है या गड्ढों में सड़क, यहां खुदा है वहां खुदा है जहां नही खुदा है वहां कल खुदेगा

इस शहर में जहां देखिए वहा सड़क की हालत खस्ता बनी हुई है, जगह जगह गड्ढों की सड़क है ऐसा महसूस होता है कि ये सड़क बिल्कुल लावारिस है

सड़क में खड्डे हैं या गड्ढों में सड़क
यहां खुदा है, वहां खुदा है, जहां नही खुदा है वहां कल खुदेगा।

29/1/2023= मलाड वेस्ट मुंबई 95
बात मजाक की लगती है लेकिन हकीकत बयान करने वाली है।
मलाड वेस्ट का यह भी एक वीआइपी इलाका माना जाता है और यहां के विधायक जनाब असलम शेख जी भूतपूर्व कैबिनेट मिनिस्टर रह चुके हैं। बावजूद इसके यहां की सड़कों में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क कह पाना बहुत मुश्किल है ।

मलाड वेस्ट मालवनी की सड़कें पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो चुकी है जिसमें आए दिन खतरनाक हादसे होते रहते हैं लेकिन इस तरफ़ ना तो किसी जनप्रतिनिधियो का ध्यान जाता है और ना ही किसी जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी की नजर पड़ती है। सभी सड़कों में इतने गड्ढे हो चुके हैं कि लोगों का चलना दूभर हो चुका है।

जानकारी के मुताबिक मलाड (प) गेट नंबर 7 नियर जामा मस्जिद सबसे खराब सड़क के रूप में अपनी पहचान बना चुकी है । इसी तरह यहां की अन्य सड़कें भी पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। इतना ही नहीं लापरवाही का आलम तो जुम्मा मस्जिद और बस स्टॉप के रोड पर देखा जा सकता है सिर्फ लोगों का चलना दूभर हुआ है।
बल्कि आसपास रहने वाले स्थानीय लोगों के लिए जीवन नारकीय साबित हो रहा है। क्योंकि एक महीने से अधिक टाइम हो चुका है बीएमसी ने अनलीगल पाइप लाइनों को काटने के लिए इन सड़क को खोदा था। लेकिन अभी तक ना तो योजना ही पूरी हो पाई और ना ही सड़क का निर्माण हो पाया।

आलम ये है कि ये सड़क अभी पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। जहां यह कह पाना किसी के लिए आसान नहीं होगा कि गड्ढों में सड़क है या फिर सड़क में गड्ढे हैं? गेट नंबर 7 का हाल तस्वीर में आप देख रहे हैं लगभग सड़कें पूरी तरह उधड़ चुकी हैं। लोगों का आवागमन संकटमय हो चुका है। सभी जगहों की सड़कें पूरी तरह जर्जर हो चुकी हैं। इतना ही नहीं नई बनाई गई सड़क गेट नंबर 6 से कच्चे रोड को जोड़ने वाली रोड की भी दयनीय हालत देखते हुए बंद कर दी गई है वीर अब्दुल हमीद मार्ग की इस सड़क का गेट नंबर 7 पर डामरीकरण का नामोनिशान नही बचा है। पूरी सड़क में गढ्ढे ही गढ्ढे है।

इस इलाके के विधायक कांग्रेस नेता असलम शेख जी कैबिनेट मिनिस्टर रह चुके हैं उसके बावजूद जिले की सड़कों का यह हाल होना जनप्रतिनिधियों के कार्यशैली पर सवाल उठाता है लेकिन सभी खद्दरधारी कुंभकर्णी नींद में सोते हुए सिर्फ अपनी जेबे भरने में लगे हुए हैं। जनता की समस्याओं से इन जनप्रतिनिधियों का कोई सरोकार नहीं है।

गेट नंबर 7 नियर जामा मस्जिद के पास के स्थानीय निवासी अशोक तिवारी ने बताया कि अनलीगल पाइप लाइन के कनेक्शन की वजह से आए दिन जल भराव होता है जिसकी वजह से हर दिन हादसे होते रहते हैं। मालवणी की सभी सड़कें पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुकी है लेकिन इस पर न तो प्रशासनिक अधिकारी ध्यान देता है और ना ही कोई नेता। सभी सड़कें पूरी तरह टूट और फूट चुकी है।

संवाद


सैयद जमाल पत्रकार मलाड वेस्ट मुंबई 95

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT