संजय दत्त के खि‍लाफ कोर्ट में कंप्लेंट फाइल, क्या हो सकती है 10 साल की जेल ?

images(43)

रिपोर्टर.

जेल से छूटने के बाद अपनी पहली फिल्म की शूटिंग कर रहे संजय दत्त की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती हैं।

संजय के बाउंसर्स और मीडिया के बीच हुई मारपीट में पुलिस के केस न दर्ज करने पर पीड़ित ने कोर्ट में वाद दाखिल किया है,

ज‍िसे एक्सेप्ट कर लिया है। मामले की सुनवाई 29 मार्च को होगी। डायरेक्टर उमंग कुमार की फि‍ल्म ‘भूमि’ की शूटिंग के लिए संजय दत्त और पूरी यूनिट आगरा में डेरा डाले हुए है।

एक मार्च को ताजमहल के पूर्वी गेट के पास फिल्म की शूटिंग हो रही थी। बिना परमिशन सड़क बंदकर हो रही शूटिंग से पर्यटकों को काफी परेशानी हो रही थी।

यूनिट में भारी तादाद में बाउंसर भी तैनात थे, जो विरोध करने वालो को दबंगई दिखाकर चुप करा देते थे।

पर्यटकों की परेशानी को कैमरे में कैद कर रहे कुछ मीडियाकर्मियों को भी बाउंसर्स ने रोका। जब मीडियाकर्मियों ने सार्वजनिक स्थल पर हो रहे गलत काम की कवरेज करने को अपना कानूनी हक बताया तो पत्रकारों को जमकर पीटा गया था!

 

इस दौरान एक न्यूज चैनल के कैमरामैन अजय यादव के साथ मारपीट के साथ उसका कैमरा लैपटॉप और माइक आईडी छीन ली गई थी।

मौके पर आई पुलिस ने भी फिल्म की टीम का सपोर्ट करते हुए पत्रकारों की पिटाई की थी।

जिसका विडियो भी वायरल हुआ था। इस मामले में कैमरामैन अजय यादव ने थाना ताजगंज में संजय दत्त और प्रोड्यूसर डायरेक्टर्स व अन्य के खिलाफ तहरीर दी थी, लेकि‍न पुलिस ने कोई मुकदमा नहीं दर्ज किया था।

हालांकि, उसी दिन संजय दत्त ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी थी। संजय दत्त ने आगरा वालों को गुस्सैल और माफी मंगवाने वाला बताया था?

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT