लिमिट से ज़्यादा नोट के चक्कर में साध्वी गई हवालात !
साध्वी पर धोखाधड़ी का आरोप।घर से 1.25 करोड़ की नकदी और 24 सोने की छड़े बरामद।
गुजरात के उत्तरी गुजरात में एक साध्वी को पिछले साल नवम्बर माह में खरीदे गए सोने के बिस्कुटों का 5 करोड़ रुपये का बिल नही चुकाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है !
साध्वी जय श्री गिरी के नाम से जानी जाने वाली इस महिला को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया
साध्वी एक ट्रस्ट की प्रमुख है, जो बनासकांठा में एक मंदिर का संचालन करती है !
इसी सप्ताह एक स्थानीय जौहरी ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी कि साध्वी बार बार याद दिलाने के बावजूद उसके 5 करोड़ रुपये का भुगतान नही कर रही है !
पुलिस ने गुरुवार को 45 वर्षीय साध्वी के घर की तलाशी ली, जिसमे लगभग 80 लाख रुपये मूल्य की 24 सोने की छड़े तथा 1.29 करोड़ रुपये की नकदी-जिनमे से 1.25 करोड़ रुपये 2,000 रुपये के नए नोटों के रूप में थे -बरामद की है ।
गुजरात ड्राई स्टेट है,यानी यहा शराबबंदी है,लेकिन साध्वी के घर से शराब की बोतले भी बरामद हुई है !
पुलिस अधिकारी नीरज बड़गूजर ने बताया,हमने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है ।
अब तक हमने मुख्य अभियुक्त, यानी साध्वी को गिरफ्तार किया है !