लावारीश व्यक्ति के परिवार वालो की तलाश में जुटी मानखुर्द पुलिस ।
मुंबई , मेहमूद शेख.
मामला दिनांक १८ अगस्त २०१६ का है , दोपहर ४:३० बजे, मुंबई पुलिस नियंत्रण कक्ष में ‘कमल पंकज उरमाल’ नामक व्यक्ति ने कॉल कर सुचना दी की सायन-पनवेल हाईवे , मानखुर्द जंक्शन ब्रिज के पास , एक व्यक्ति घम्भीर अवस्था में जख्मी पड़ा है ।
सुचना मिलते ही मानखुर्द पुलिस प्राप्त हुवे पते पर पहोच कर तुरंत जख्मी व्यक्ति को पास के राजावाडी हॉस्पिटल ले गयी , हॉस्पिटल में मौजूद डॉ. विशाल राजपूत ने व्यक्ति को चेक किया और कहा की इन्हें जल्द ही साईंन हॉस्पिटल में इलाज के लिए शिफ्ट करना पड़ेगा .
डॉ .के अनुसार पुलिस ने व्यक्ति को साईंन हॉस्पिटल शिफ्ट किया ! वहा व्यक्ति का कुछ दिन इलाज चला , लेकिन पुलिस की कोशिशो का कोई अच्छा फल नही मिला , आखिर में दिनांक २१अगस्त २०१६ को अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी .
मानखुर्द पुलिस के अनुसार , किसी अज्ञात वाहन चालक ने व्यक्ति को जख्मी कर फरार हो गया और पुलिस को इसकी सुचना नही दी .
इस मामले को घम्भिरता से लेते हुवे पुलिस ने खुद फरियादी बनकर धारा २६९,३३८ के तहत मामला दर्ज किया .
इसी के साथ – साथ पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति की मृत्यु पर अपमृत्यु का मामला भी लिया और अंदाज़ा उसकी उम्र ६२वर्ष तथा उसकी उचाई ५फुट २ इंच व रंग सावला इत्यादि बताया ।