लंबे समय से उन बदमाशों के ताक में थी मवाना पुलिस चेकिंग के दौरान पकड़े गए शातिर बदमाश !
रिपोर्टर.
मवाना पुलिस को मिली बाड़ी कामयाबी जब चेकिंग के दौरान हाथ लगे 10 -10 हजार के तीन शार्प शूटर मुठभेड़ के बाद किए गिरफ्तार।
शनिवार देर रात इंस्पेक्टर दीपक शर्मा अपनी टीम के साथ अतोरा पुलिया पर चेकिंग कर रहे थे कि तभी पल्सर सवार तीन युवकों को रोकने का प्रयास किया गया तो तीनों युवक पुलिस को चकमा देकर फायरिंग करते हुए वहां से भागने का प्रयास करने लगे।
इंस्पेक्टर दीपक शर्मा ने अपनी टीम के साथ उनका पीछा कर पल्सर सवार 3 बदमाशों को घेर लिया और मुठभेड़ के बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया ।
पकड़े गए तीनों बदमाश बहुचर्चित 10/8/17 को मवाना खुर्द के प्रधान प्रत्याशी ईश्वर त्यागी की दो लाख रुपए सुपारी लेकर जानलेवा हमला करने में वांछित चल रहे थे!
जिन पर दस-दस हजार का इनाम घोषित था ।
पकड़े गए तीनों बदमाश अजेंद्र उर्फ गुड्ड निवासी भावनपुर, रोनक निवासी खटकी परीक्षितगढ़ और मुस्तजॉब निवासी मवाना से पुलिस ने 1 पल्सर बाइक और दो 315 बोर के तमंचे सहित एक पिस्टल बरामद की है।
तीनों ही बदमाश सुपारी लेकर हत्या लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दिया करते थे!
वही पकड़े गए तीनों बदमाशों के अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है !