राजधानी लखनऊ मे साइबर जालसाज मालामाल , पर उनके आतंक से बैंक बॅलन्स उपभोक्ता हो गए कंगाल ! जाने क्या है ? माजरा !
रिपोर्टर.
एटीएम कार्ड एक्टीवेट करने की बात कहकर जालसाज ने एक महिला के खाते से 60 हजार रुपये निकाल लिये, बैंक से मैसेज आने पर महिला को ठगी का पता चला !
उसने बैंक पहुंचकर पहले अपना एटीएम कार्ड ब्लाक कराया।
अब इस मामले में महिला ने विभूतिखण्ड थाने में आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज करायी है।
वहीं गाजीपुर इलाके में एक बुजुर्ग के खाते से भी जालसाजों ने 50 हजार रुपये निकाल लिये।
चिनहट के एल्डिको तिराहा निवासी सैय्यद जायर हुसैन रिजवी परिवार के साथ रहते हैं।
उनकी पत्नी अकबर बानो का गोमतीनगर विजयंत खण्ड स्थित पीएनबी ब्रांच में सेविंग एकाउंट है।
27 अक्टूबर को उन्हें बैंक से एटीएम कार्ड मिला था। वहीं, 6 नवम्बर को अकबर बानो के पास एक फोन आया।
फोन करने वाले ने खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए एटीएम कार्ड को एक्टिवेट करने की बात कही।
अकबर बानो ने बैंक अधिकारी समझ कर फोन करने वाले को सारी जानकारी दे दी!
कुछ देर बाद ही उनके खाते से 60 हजार रुपये निकाल लिये गये।
पीड़िता ने विभूतिखण्ड थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
वहीं, गाजीपुर के शक्तिनगर इलाके में बुजुर्ग संतोष कुमार मल्होत्रा अपने परिवार के साथ रहते हैं।
उनका पंजाब नेशनल बैंक में एक बचत खाता है।
पीड़ित ने बताया कि 10 नवम्बर को जालसाजों ने तीन बार में उनके खाते से 50 हजार रुपये निकाल लिये !
बैंक से मैसेज आने पर संतोष को अपने साथ ठगी का पता चला।
उन्होंने पहले इस बात की शिकायत बैंक और साइबर क्राइम सेल से की।
साथ ही गाजीपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है !