राजधानी लखनऊ मे चलती टैंपो मे लड़की से रेप की कोशिश, कपड़े फाड़े, विरोध पर फेंका, छात्रा की मौत !

download (10)

रिपोर्टर.

यूपी में हैवानों को कानून का बिल्कुल भी डर नहीं रह गया है। वो बेखौफ होकर ऐसी वारदातें कर रहे हैं जिससे आमजनों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है।

लखनऊ के मड़ियांव की आईआईएम रोड पर शुक्रवार रात तीन बदमाशों ने चलती टैंपो में बीए सेकंड ईयर की छात्रा से रेप की कोशिश की। उसके कपड़े फाड़ दिए और शरीर नोंच डाला। छात्रा दरिंदों से भिड़ गई।

उसने मदद के लिए चीख-पुकार मचाई तो सड़क पर खड़े होकर इंतजार कर रही मां व छोटा भाई टैंपो के पीछे दौड़े।
इस बीच दरिंदों ने छात्रा को टैंपो से धक्का दे दिया और अंधेरे स्थान पर वाहन खड़ा करके भाग निकले।

परिवारीजन व इलाकाई लोग गंभीर रूप से घायल छात्रा को अस्पताल ले गए, जहां शनिवार सुबह उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस को घटनास्थल से कुछ दूर पर टैंपो लावारिस हालात में खड़ा मिला है।

चालक व उसके दो साथियों पर छेड़छाड़ के दौरान हत्या की धारा में केस दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।
एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि छात्रा काकोरी में रहती है और करीब एक महीने से राजाजीपुरम स्थित एक शॉपिंग मॉल के ब्यूटी पार्लर में नौकरी कर रही थी।

शुक्रवार रात वह मॉल से दुबग्गा टैंपो स्टैंड आई और घर जाने के लिए टैंपो में बैठ गई। उसने अपनी मां को फोन कर घर आने की जानकारी दी। छात्रा की मां रोज उसे लेने के लिए आईआईएम रोड पर इंतजार करती थीं।

टैंपो आईआईएम रोड पहुंचा तब तक अधिकतर सवारी उतर चुकी थीं।
टैंपो में छात्रा के अलावा दो युवक और बैठे थे जो संभवत: चालक के दोस्त थे।

छात्रा को अकेला देखकर तीनों ने चलती टैंपो में छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध पर उसके साथ मारपीट की।
दरिंदों ने उसके शरीर को नोंचना शुरू कर दिया।
छात्रा का टॉप व अन्य कपडे़ फट गए। इस बीच टैंपो उस स्थान पर पहुंची, जहां छात्रा की मां व भाई उसका इंतजार कर रहे थे।

उन्हें देखते ही छात्रा शोर मचाने लगी। उसने इज्जत बचाने की गुहार लगाई। यह सुनकर मां व भाई शोर मचाते हुए टैंपो के पीछे दौड़े। टैंपो चालक रफ्तार बढ़ाकर मौके से भागने लगा।

इस बीच पीछे से आ रहे टाटा मैजिक वाहन से छात्रा के गांव का ही अंकित शुक्ला उतर रहा था। शोर सुनकर उसने टाटा मैजिक में छात्रा की मां व भाई को बैठा लिया व टैंपो का पीछा करने को कहा।
कुछ दूर चलने पर छात्रा सड़क किनारे पड़ी मिल गई।
उसकी हालत गंभीर थी। कपड़े फटे हुए थे।

गर्दन के बायीं तरफ खरोचों के निशान थे और सिर पर चोट लगी थी। एसएसपी का कहना है कि संभवत: दरिंदों ने छात्रा को टैंपो से फेंक दिया होगा अथवा वह कूद गई होगी।

बेहोशी की हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां शनिवार सुबह मौत हो गई।
एसएसपी ने बताया कि जिस टैंपो में छात्रा के साथ घटना हुई, वह कुछ दूर पर लावारिस हालत में खड़ा मिल गया है। टैंपो बीकेटी के सरैया गांव के राजू का है।
पुलिस टीम राजू के घर पहुंची तो पता चला कि कुछ दिन पहले उसकी मौत हो चुकी है। टैंपो उसकी बेटी क्रांति चलवाती है।

दिन की शिफ्ट में इटौंजा का पप्पू और रात की शिफ्ट में बीकेटी का सोनू उर्फ गुड्डू टैंपो चलाता है। शुक्रवार रात सोनू ही टैंपो लेकर गया था।
पुलिस सोनू के घर पहुंची, जहां उसका भाई सर्वेश मिल गया।
पुलिस का कहना है कि टैंपो में चालक सोनू के अलावा उसका भाई सर्वेश और एक अन्य बदमाश अन्ना शामिल थे। सर्वेश से पूछताछ की जा रही है !

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT