राजधानी लखनऊ में पत्रकार पर पुलिसिया ख़ौफ़नाक हमला ?
रिपोर्टर,
प्राप्त ख़बरो के अनुसार अभी अभी एक फ्री लॉन्सेर पत्रकार पर हज़रत गंज लखनऊ दारुल शिफा के चौकी इंचार्ज ने पत्रकार को मार कर किया लहूलुहान।
क्योंकि एक शराब के नशे मे धुत दबंग महिला विनीता राय नगर निगम के पास Dashter फोर वीलर गाड़ी राँग साईड खड़ी कर के तांडव करने लगी जिसकी फोटो पत्र कार ने अपने कैमरे मे कैद किया जिस पर नाराज़ महिला ने पुलीस को रुपये देकर पत्रकार पर हमला कराकर मौके पर मौजूद अपने गुर्गों से पत्रकार का मोबाइल वाजेब में केश भी लुटवा दिया।
घायल पत्रकार ने अपने अन्य पत्रकार साथियों को फोन कर मौके पर बुलाया, पत्रकारों के हस्तक्षेप पर मामले को शांत कराया गया।
घायल पत्रकार को मेडिकल परीक्षण के लिये बलरामपुर अस्पताल ले जाया गया हैं ।
जानकारी के मुताबिक इस दबंग महिला विनीता राय का लड़का रोहित पुलिस की हत्या के इरादे से अपनी चार पहिये वाहन को चढ़ा कर मारने के आरोप में अभी कूछ ही दिन पहले जेल से छूट कर आया हैं।
वहीँ लोगों का कहना हैं कि ये दबंग महिला आये दिन शराब के नशे ने रहते हुए ववाल करती रहती हैं ।लेकिन पुलिस ये सब जानने के बावजूद भी मूक दर्शक बनी रहती हैं ।