यूपी में बारम्बार क्यो चल रहा है पुलिस डिपार्टमेंट में तबादलों का दौर ? जानिए खास बात !
रिपोर्टर.
पुलिस विभाग में पूरे यूपी में बड़े पैमाने पर तबादले।लखनऊ के सात थानेदार व एसएसपी के तीन पीआरओ बाहर भेजे गये।
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजधानी लखनऊ में तीन साल से अधिक समय से तैनात इंस्पेक्टरों की एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा दो दिन पूर्व सूची जारी किए जाने के बाद कल आईजी रेंज एसके भगत ने इन इंस्पेक्टरों के साथ ही रेंज के छह जिलों में तीन साल से अधिक समय से तैनात इंस्पेक्टरों का तबादला गैर जिले में कर दिया।
कुल 75 निरीक्षकों को तैनाती वाले जिले से दूसरे जिलों में भेजा गया है।
लखनऊ के जिन निरीक्षकों को बाहर भेजा गया है।
उनमें एसएसपी के तीन पीआरओ सत्येंद्र राय, संजय खरवार व अनिल कुमार शामिल हैं, इन्हे सीतापुर स्थानान्तरित किया गया है।
इसके अलावा काकोरी थाने के प्रभारी संजय कुमार, हसनगंज प्रभारी अंबर सिंह एवं जानकीपुरम प्रभारी राजकुमार को सीतापुर, कैसरबाग प्रभारी राजकुमार सिंह, तालकटोरा प्रभारी संजय कुमार पांडेय एवं गाजीपुर प्रभारी राकेश कुमार सिंह को रायबरेली तथा मलिहाबाद प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा को उन्नाव भेजा गया है।
चुनाव आयोग के निर्देश पर ये तबादले किए गये हैं।
इसी के साथ पूरे प्रदेश में पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादलों का दौर शुरू हो गया है।