युआ मोरचा अध्यक्ष पुनीत शर्मा ने गरीब तथा युवाओं के बारेमे क्या कुछ कहा ?
रिपोर्टर,
पुनीत शर्मा ने कहा क़ि युवाओं में समाज के प्रति लगाव बढने से समाज को होगा विकास।
गरीब बच्चों को शिक्षण सामग्री बांट कर छठ की खुशियों को दुगना किया।
इस तरह के पर्वों पर गरीबों की मदद करने से और अधिक पुण्य मिलता हैं।
सर्वजनहित समाज कल्याण समिति (पंजी.) द्धारा मुफ्त शिक्षा ग्रहण कर रहे झुग्गी-झोपडी के कूडा बीनने वाले बच्चों को युवा मोर्चा अध्यक्ष पुनीत शर्मा के अथक प्रयास से शिक्षण सामग्री के साथ अल्पहार वितरित किया।
संस्था ओम भारती पब्लिक स्कूल पाइप लाइन पुल के पास जौहरीपुर दिल्ली, में पिछले कई वर्षों से झुग्गी-झोंपडी के कूडा बीनने वाले बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने का काम कर रही हैं।
इस मुहिम में संस्था युवा मोर्चा अध्यक्ष पुनीत शर्मा ने संस्था के साथ युवाओं को शामिल किया हैं।
उन्हौने कहा कि हमारा ध्येय इस तरह के बच्चों के शिक्षित करना हैं, स्कूल जाने में असमर्थ हैं तथा जिनके माता पिता उनको शिक्षा दिलाने में असमर्थ है।
अब संस्था अन्य कॉलोनियों में भी इस तरह के बच्चों को सर्वे कराकर उनको शिक्षित करने का काम करेगी?
अपनी युवा टीम को बंधाई देते हुए पुनीत ने कहा कि युवाओं को समाज के प्रति लगाव, समाज के विकास में काफी सार्थक होगा!
इस नई युवा टीम में कार्तिक तोपवाल, पारस ग्रोवर, समशुद्दीन, आदित्यराज, मोहित पंवार ने संस्था के साथ मिलकर बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित की।
इस मुहिम में गोकलपुरी थानाध्यक्ष ने भी संस्था के साथ मिलकर बच्चो को शिक्षण सामग्री के साथ टूथ पेस्ट और ब्रश वितरित किये।
बच्चे तन से भी स्वस्थ रहने चाहिए। इस मौके पर थानाध्यक्ष हरीश कुमार ने कहा कि संस्था का यह प्रयास काफी सराहनीय हैं।
इससे समाज और बच्चों को दोहरा लाभ मिलेगा?
एक तो वे बुराई की तऱफ अग्रसर नही होंगे, अक्सर देखा गया हैं कि इस तरह के बच्चों को माता-पिता शिक्षा दिला नही सकते और वे अपराध की तरफ बढ जाते हैं!
इससे उनका भविष्य तो खराब होता ही है, साथ में परिवार को भी परेशानियों का सामना करना पडता हैं?
वे शिक्षित होकर अपना भविष्य उज्जवल बनाते है, साथ ही परिवार का भी।
और सबसे बडी वात जिस समाज मे वे रह रहे हैं उस समाज का भी विकास होता हैं।
मैं संस्था को फिर से बंधाई देता हूं कि संस्था इन बच्चों के भविष्य को उज्जवल करने में अपना अहम योगदान कर रही हैं।
इस मौके पर संस्था केन्द्र व्यवस्थापक सुशील शर्मा, अध्यापिका ज्योति रानी, प्रियंका रानी, बबीता रानी, आसिफ मलिक मौजूद रहे।