यह है मुम्बई बुक के विमोचन का कार्यक्रम लेखक भुवेंद्र त्यागी और गणमान्य लोगो की उपस्तिथि में कलीना यूनिवर्सिटी के कैम्पस में हुआ संपन्न !

IMG-20170122-WA0186

मुंबई : कमर बेग .

यह है मुम्बई यह नाम से ही पता चल जाता है कि मुम्बई शहर को केंद्रित कर के ही यह किताब लिखी गयी है । लेखन में सब से ज़रूरी यह होता है जिस विषय पर लिखा जाता है उस पर गहन अध्ययन भी होना चाहिए । और जब विषय किसी शहर से जुड़ा हो तो उस शहर की संस्कृती सभ्यता जीवन शौली भूगोल और भविष्य भी जानना और समझना होता है । लेकिन आज हम एक ऐसे लेखक की बात कर रहे हैं ।

जिन्होंने मुम्बई शहर को ना की करीब से देखा बल्कि शहर के इतिहास को पढ़ा भूगोल को देखा संस्कृति को समझा और आम मुम्बई करो की स्पीरिट को भी करीब से समझा है । मुम्बईकरो के जज्बे,और विषम परिस्तितियो में भी हार ना मानने के हौसले को अनुभव किया ,आज के तेज़ी से बदलते समाज और क्षय होते सामाजिक मूल्यों को बारीकी से समझा । इन्ही अनुभव को अपने नज़रिये से देख भुवेंद्र त्यागी ने एक किताब की शक्ल दी। जिस का नाम है यह है मुम्बई इस किताब में आम मुम्बईकरो की आम कथाये हैं जो इस क्रूर समय में अँधेरे में रौशनी का काम कर सकती है । एक विशाल महानगर के जनसागर में यह लोग बूंद बूंद शामिल हो कर मानवता का ऐसा महासागर निर्मित करते हैं ,जो तमाम निराशा ,कुंठा,और नकारात्मकता को खुद में समेटकर तिरोहित करता है । यह किताब मुम्बई और मुंबईकरों की जिजीविषा को समर्पित है

 

लेखक का एक संक्षिप परिचय  !

 

यह है मुम्बई के लेखक भुवेन्द्र त्यागी ने मेरठ विश्वविधयालय से एम्,ए, किया । इनके विभिन्न पत्रिकाओं में विविध विषयों पर 2500 से ज़्यादा लेख प्रकाशित हो चुके हैं । आकाशवाणी ,विविध भारती और बीबीसी,पर अब तक 250 से ज़्यादा कार्यक्रम प्रसारित हो चुके हैं ।

अब तक कई पुस्तको का लेखन ,सह लेखन और अनुवाद कर चुके हैं । इसी के साथ ही कई डॉक्यूमेंट्री फिल्मो का लेखन कर चुके हैं । वर्तमान में यह है मुम्बई के लेखक भुवेन्द्र त्यागी नवभारत टाइम्स में असिस्टेंट एडिटर के पद पर कार्यरत हैं ।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT