मेघा सिवनी में अवैध रेत का ज़खीरा लगा हुआ है, जाने सरपंच का काला चिट्ठा ?
रिपोर्टर.
यह रेत शासकीय माध्यमिक शाला के प्रांगण में डंप की जा रही है!
ग्रामीणों ने बताया कि यह उत्खनन गांव के सरपंच अविनाश उसरेठे द्वारा किया जा रहा है?
सरपंच के ज़रिए छावरि नदी से रात में रेत निकालकर स्कूल के मैदान में डंप किया जा रहा है।
ग्रामीणों के अनुसार गाँव के सरपंच द्वारा अबतक सैकड़ो ट्राली रेत का अवैध उत्खनन किया जा चुका है!
उन्होंने बताया कि सरपंच ने शासकीय भूमि पर अपना निजी काम्प्लेक्स भी बना लिया है। शिकायत पर कार्रवाई भी नही होती?