मुम्बई में लगातार हो रही मूसलाधर बारिश ने किया आम जनता को हैरान ?

IMG-20170829-WA0449

रिपोर्टर.

बीते 3 दिनों से लगातार धुंआधार हो रही बारिश की वजह से मुम्बई व उपनगरों में हुआ समस्त जनजीवन अस्ताव्यस्त ।

ऐसे में आज तडके सुबह से हो रही घनघोरबारिश ने तो सबका जीना मुहाल कर दिया है!
काश ऐसी बारिश 26 जुलाई 2005 में भी नही देखी थी ।
उस वक्त भी मुम्बई में चारो ओर सैलाब ही सैलाब के हालात देखे गये थे।

लेकिन आज हो रही मूसलाधार बारिश का तो हाल ही क्या बताये ? बीते वर्षो 26 जुलाई 2005 से भी बढ़ चढ़ के मुम्बई और इसके उपनगर की समस्त जनता की बड़ी मुसीबतोका पहाड़ बनके उभर गया है।

जिस की वजह से आम जनता को बड़ी हैरानी व दिक्कते झेलनी पड़ रही है ।
जगह-जगह इलाकों में घुटनोें , कमर के भी ऊपर तक पानी ही पानी भरा नजर आ रहा है।
मुंबई की लाइफ लाइन कहीजाने वाली लोकल ट्रेने भी अपने समय से देरी से चल रही है ।

तो कही घंटो घंटो तक रुकी हुई बारिश के रुक जाने के इंतेज़ार में खड़ी है। पटरियां तो दिख ही नही रही है। पूरा पानी सैलाब की तरह प्लेटफॉर्म पर जमा है । जिधर उधर हज़ारो यात्री परेशान है ।मुंबई की BEST बसेस भी जगह जगह रुकी पड़ी है। चारो तरफ पानी भरने की वजह से सभी यातायात देरी से चल रही है ।

यू तो पहले से ही जगह जगह पर अनगिनत गड्ढों की भरमार है । जिस से यातायातं ठप्प चल रही है ।रोज़मर्रा की वाहनों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है!

मुंबई महानगरपालिका हर साल बड़े बड़े दावे ठोकती है ,करोड़ों करोड़ों रुपए खर्च करने की बात करती है। बावजूद भी महानगरपालिका के दाओं की पोल खुलती नज़र आ रही है।
आज मनपा मुम्बई के सभी दावे खोखले साबित हो रहे है ।

जो मुंबई के निचले इलाके हैं उन इलाकों में तथा झोपडपट्टी में पानी भर गया है।

हर साल की तरह अबकी बार भी पहले से भी ज़्यादा मुम्बईकर,एवम झोपड़पट्टी वासियों को बेशुमार परेशानियां झेलनी पड़ रही है ।उनके घरों में पानी भर गया है।
सभी गटर, नाले बारिश के पानी से नदी की तरह लबालब है।

क्योंकि इनकी साफ सफाई के काम बिल्कुल अधूरे हालात मे चल रहे है।
जिसकी वजह से बारिश का पानी ठीक तरह से पास नही हो रहा है ।

तथा नदी और समंदर की तरह जाम होकर सड़को के ऊपर सैलाब की तरह भरा हुआ है ।
हर साल बारिश के मौसम में जनता को मात्र परेशानियों का सामना करना पड़ता है?

न जाने कब मुंबई महानगरपालिका गफलत की नींद से जागेगी और भुख्तभोगी पीड़ित जनता की परेशानवियों को ठीक से समझ सकेगी !

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT