मुम्बई के पवई इलाके में अचानक पेड के गिर जाने से दोनों तरफ से ट्रैफिक में मचा बवाल घंटो तक लगा था जाम !

IMG_20171210_130501

मुंबई:-जैन शेख.

मुम्बई में एक ऐसा मशहूर इलाका है जिसे पवइ पिकनिक पॉइंट कहा जाता है ।
कल शाम ठीक लगभग 5 बजे की घटना है।
यहां सरे राह एक बड़ी घनी झाड़ियों वाला पेड़ अचानक ही ज़मींदोज़ हो गया।जिसके कारण यहां से गुजरनेवाली तमाम गाडियो और आने जाने वाले राहगीरों को घंटो तक रुकना पड़ा।

फिर क्या था इसे देखते ही देखते इलाके में अफरातफरी मच गई।
आरे कॉलोनी की ओर से आनेवाली और उस तरफ जानेवाली तमाम वाहनो और पैदल आने जानेवाले राहगीरों का एक ऐसे जाम लग गया कि देखतेही बन आता है यहां का उस वक्त का मंजर।
एक बड़ी मुसीबत खड़ी करने वाला यहां का एक दो घंटे भर का हाल!

कोई अपनी गाड़ी को ब्रेक लगाए रास्ता साफ होने का इंतज़ार कर रहा था।
तो कोई इस तरफ से आगे बढ़ न पाने के चक्कर मे अपने आप पर कोन्स रहा था। एक तरह हायतौबा मच गई। तो कोई आगे बढ़ने की कोशिस में जुटा था।ऐसी मुसीबत भरी हालात को देखर कोई करे तो भी क्या करे?घंटे भर तक लग गया जाम जैसे था कि एक तरह तांडव मच गया है!
ऐसे में हमारी मीडिया डीटेक्शन न्यूज़ टीम ने भी यहां दस्तक दी ।
ज़मींदोज़ पेड़ की वजह को भांपकर यातायात की भीड़ का लगा जाम देख पुलिस को सूचित किया गया।

अच्छा हुआ कि वक्त पर मुम्बई शहर लुलिस और ट्रफिक पुलिस ने घटना स्थित पर आकर मौकाए वारदात का जायजा लिया ।
साथ ही में धराशाई हुए पेड़ की टहनियां काटने के औजार लिए कुछ टीम के लड़कों को भी साथ मे बुलाया गया था।

उनके यहाँ आतेही उन्होंने मौजूदा पेड़ को आरी और कोयता वगैरह से फटाफट काटना शुरू किया।। आधे घंटे बाद सारी अड़चनों को साफ सुथरा कर रास्ते का माहौल पहले की तरह कर दिया।

जिसके कारण पूरी वाहनों और तमाम त्रस्त पब्लिक को राहत मिली। लंबीभीड़ को फिरसे आगे पीछे की ओर निकलने का काम आसान हो गया।

धन्यवाद उस पुलिस टीम को जिसने वक्त रहते घटना पर पहुंचकर आज की मुश्किल भरी बड़ी तकलीफ में ताबड़तोड़ सबका साथ दिया।

यहां जाम ट्रफिक में फंसी वाहनों और पब्लिक को राहत देने में अनमोल रोल अदा किया ।
वीडियो में देखिए उस वक्त यहां एक तरफ पबलिक तो दूसरी तरफ खचा खच भारी तादाद में खड़ी तमाम वाहनों की लंबी कतारें आज के वारदात की सच्चई बया कर रही है।

हमारी मीडिया डीटेक्शन न्यूज़ टीम ने इस वाकया को अपने कैमरे में ठीक से कैद करलिया और यहां का पूरा हाल भी रेकॉर्ड किया? देखिये एक खास वीडियो।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT