मालेगांव बम ब्लास्ट के वांटेड आरोपी को महाराष्ट्र ATS ने वक्त के पहले ही एनकाउंटर में मार डाला था !

20vicky4

रिपोर्टर,

महाराष्ट्र एटीएस  द्वारा   मालेगांव  बम ब्लास्ट के  आरोप में इंदौर से पकड़े गए आरोपियों रामजी कलसांगरा और संदीप डांगे को एनकाउंटर कर मार दिया गया है  !

एक अख़बार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़  महाराष्ट्र एटीएस के एक अफसर ने  ये नया खुलासा कर हड़कंप मचा दिया है!

इस अफसर के मुताबिक, एटीएस ने ब्लास्ट में वांटेड रामजी और संदीप को एटीएस ने 26 दिसंबर 2008 को ही एनकाउंटर में मार गिराया था!

एक न्यूज चैनल से बातचीत में निलंबित इंस्पेक्टर मेहबूब मुजावर ने बताया कि रामजी उर्फ रामचंद्र और संदीप को एटीएस अभी भी वांटेड बता रही है,

लेकिन वे बीते 19 अगस्त को सोलापुर के चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की कोर्ट में इस बात के प्रमाण दे चुके हैं कि ये दोनों एटीएस द्वारा मारे जा चुके हैं?

मेहबूब के इस खुलासे से सनसनी फैल गई है!

गौरतलब है कि इस ब्लास्ट में आरोपित रहा रामजी इंदौर के बंगाली चौराहे के पास, जबकि संदीप लोकमान्यनगर में रहता था।

रामजी मूलत: शाजापुर जिले का रहने वाला है और उसका परिवार के सदस्यों की वहीं होने की जानकारी है।

बंगाली चौराहे के पास वाला मकान वे लोग बेचकर जा चुके हैं। संदीप के परिवार के सदस्य अब भी लोकमान्यनगर में ही रहते हैं।

 

 

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT