मणिपुर में भड़क उठी जातीय हिंसा में फंस चुकी है इस क्षेत्र के कई छात्रों की जान?इस बिबता पर कौन होगा मददगार?
यूपी
संवाददाता
मणिपुर में भड़की जातीय हिंसा में यूपी के कई छात्र फंसे हैं।इसे देख एनआईटी इंफाल में पढ़ने वाले छात्रों ने सीएम योगी से सुरक्षित निकालने की गुहार लगाई है। इन छात्रों के इंफाल में ही फंसे होने की बात कही जा रही है। ये सभी छात्र यूपी के विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं. फंसे छात्रों की मांग जल्द से जल्द उनको वहां से निकाला जाए।
छात्रों ने मीडिया से संपर्क कर गुहार लगाई है कि मणिपुर में 3 मई से शुरू हुई हिंसा के बाद से स्थिति बिल्कुल ही भयानक और तनावपूर्ण है। यहां कर्फ्यू और सुरक्षाबलों का फ्लैग मार्च लगातार हो रहा है। लोगों के आने-जाने पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी दी गई है। छात्रों का कहना है कि उन्हें हॉस्टल में केवल एक वक्त का खाना और पीने के लिए एक बोतल पानी ही दी जा रही है। दूरदराज के इलाकों में अब भी गोलीबारी की आवाजें सुनाई देती हैं।छात्रों का बुरा हाल है। जो अति डरे हुए है।
उधर पता चला है कि छात्रों के गुहार लगाने की खबरें जब सीएम योगी के सामने आई तो उन्होंन इसे तत्काल संज्ञान में लिया।
और गृह विभाग को छात्रों की मदद करने के लिए निर्देश दिए गए है। जिसके बाद प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने मणिपुर के मुख्य सचिव से वार्ता कर हर संभव मदद का अनुरोध किया। यूपी के राहत आयुक्त कार्यालय को मणिपुर सरकार के समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। खबर लिखे जाने तक अब इसके बाद क्या अंजाम होगा इसे देखना होगा।
एडमिन