मटका माफिया हफ्तां लेते पुलिस उपनिरीक्षक कैमरे में कैद !

IMG-20170729-WA0176

रिपोर्टर.

महाराष्ट्र के उमरगा तालुका,स्थित मुरूम पुलिस स्टेशन में बीते सात – आठ वर्षों से कार्यरत रहे पुलिस उप निरीक्षक ए.आर. मोमीन  मटका चालक से हफ्ता लेते कॅमरे में कैद हो गए !

वीडीओ क्लिप वायरल होते ही पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें तत्काल सस्पैंड किया गया. बताते है कि मुरूम पुलीस स्टेशन अंतर्गत मटका, जुआ, और दारू विक्री के धंधे जोरो शोर में चल रहे थे।

साबिका राज्यमंत्री एवम वर्तमान विधायक बसवराज पाटील के रहते गाव का ये मामला है । बावजूद भी मौजूदा पुलिस स्टेशन की पुलिस हफ्ता लें कर इस तरह के अवैध धंधे के माफियाओ को सपोर्ट करने में मगन थी । ऐसे सूत्रों से पता चल रहा है।

पुलिस और मटका बुक्की , माफियाओ की खासे मिलीभगत चल रही थी।
यही वजह है कि उक्त इलाके में ,धड़ल्ले से मटका जुआ और शराब खाने चल रहे थे।

ऐसे में किसी एक  मटका माफिया से पुलिस उपनिरीक्षक ए.आर. मोमीन महाना हफ्ते की लेन देन मे जुटे है ये वीडियो कॅमेरे में कैद हो गई।

वीडियो क्लिप व्हायरल होते ही वरिष्ठ पुलिसअधीक द्वारा पुलिस उप निरीक्षक मोमीन को सस्पैंड किया गया।

गौर तलब हो कि आरोपित मोमीन बीते सात – आठ वर्ष से मुरूम पुलिस स्टेशन में कार्यरत थेे तथा उन का दो बार ट्रांसफर रुकवाया गया।

ट्रांसफारिंग के बावजूद भी वरिष्ठ अधिकारिओं को तोडपाणी कर मुरूम पुलीस स्टेशन में ही ड्यूटी पर कायम कर दिए गए थे।

इस बात की खासे जानकारी रहते हुए भी उनकी यहां से बदली क्यो नही की गई , ? वरिष्ठ लेवल पर इस बारेमे तहकीकात चल रही है ।

इस मे मिलीभगत रहे दोषी अधिकारियो के विरुद्ध कार्रवाई कर अलावा आरोपी पुलिस मोमिन के अवैध संपत्ति की जांच कर कड़क कार्रवाई की मांग की गई है !

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT