भिंड के पत्रकार संदीप शर्मा मौत या हत्या ?

fb7ce3e2ec6fa296602558bbdc317c25

रिपोर्टर.

पत्रकार संदीप शर्मा के निधन पर रघु ठाकुर ने किया शोक व्यक्त, की 20 लाख रुपए मुआवजे एवं उच्चस्तरीय जांच की मांग।

पत्रकार संदीप शर्मा के निधन पर लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक श्री रघु ठाकुर ने गहरा शोक व्यक्त किया है,उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि संदीप शर्मा भिंड जिले के एक होनहार पत्रकार थे !

उनकी मृत्यु जिन परिस्थितियों में हुई है वह संदेहास्पद है संदीप शर्मा ने जिस तरह खनन माफियाओं के हौसले पस्त कर पत्रकारिता जगत में अपनी विश्वसनीय पहचान बनाई थी उससे पुलिस महकमा और खनन माफियाओ का गठजोड़ पस्त हो रहा था।

श्री ठाकुर ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि सरकार संदीप शर्मा की मृत्यु की उच्च स्तरीय जांच कराएं और उनके परिजनों को तत्काल फौरी तौर पर 20 लाख रुपए का मुआवजा दे।
दुख की इस घड़ी में मेरी व पार्टी की संवेदनाऐ उनके परिवार के साथ है।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT