भारतीय संसद में पेश की गई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि युद्ध की स्थिति में देश की सेना के पास मात्र 10 दिनों तक युद्ध लड़ने के लिए साज़ो-सामान मौजूद है कितनी अफसोस एवम टेन्शन की बात है ? जाने !

download (17)

रिपोर्टर.

संसद में शुक्रवार को रखी गई सीएजी अर्थात नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट में बताया गया कि युद्ध छिड़ने की स्थिति में भारतीय सेना के पास केवल 10 दिन के लिए ही पर्याप्त गोला-बारूद मौजूद है।

संसद में पेश हुई नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर युद्ध छिड़ जाए तो भारतीय सेना द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले गोला-बारूद में से 40 प्रतिशत तो 10 दिन में ही ख़त्म हो जाएगा।

क़ानूनी दृष्टि से यहां गौर करने वाली बात यह है कि भारतीय सेना के पास कम से कम इतना गोला-बारूद अवश्य होना चाहिए जिससे वह 20 दिनों के किसी भी युद्ध से सरलता से निपट सके।

हालांकि इससे पहले सेना को कम से कम 40 दिनों का सघन युद्ध लड़ने योग्य सैन्य सामग्री अपने पास रखना होती थी।

इस अवधि को सन 1999 में घटाकर 20 दिन कर दिया गया था।
ऐसे में कैग की हालिया रिपोर्ट भारतीय सेना के पास गोलाबारूद की भारी क़िल्लत को उजागर करती है!

जानकारों का कहना है कि सीमा पर चीन और पाकिस्तान के साथ तनावपूर्व वातावरण में कैग की यह रिपोर्ट भारतीय सेना के लिए ख़तरे की घंटी के समान है !

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT