भाभी के इश्क में , मर्ज़ी थी शादी की फैमिली ने किया इंकार तो थाने के बाहर खुद को मारा चाकू ?
हमीद शेख.
फतेहपुर के सुल्तानपुर घोष थाने के बहेरा सदाता निवासी एक 22 वर्षीय युवक ने अपनी भाभी के साथ शादी न करवाये जाने को लेकर युवक ने परिजनों से किया विवाद जिस पर परिजनों ने 100 डॉयल पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस को चकमा देकर खुद को चाकू मारा, जिसके फलस्वरूप युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर घोष थाने के अन्तर्गत बहेरा सादात ग्राम निवासी 22 वर्षीय युवक मो0 रिजवान पुत्र मो0 अंसारी अपनी भाभी से शादी करना चाहता था!
जिसका युवक के परिजनों ने विरोध किया और विवाद धीरे-धीरे विवाद इतना बढ़ गया कि युवक ने परिजनों से हाथापाई शुरू कर दी !
जिसकी सूचना परिजनों ने 100 डॉयल पुलिस को दी, जिस पर पुलिस घटना स्थल पर पहुच कर युवक को थाने ले आई।
युवक ने 100 डायल की गाड़ी से उतरते ही नजर बचा कर पुलिस को चकमा देते हुए खुद को चाकू से घायल कर दिया।
जिसके फलस्वरूप युवक बुरी तरह से घायल हो गया।
आनन फानन में पुलिस युवक को नजदीकी अस्पताल लेकर पहुची जहाँ युवक की हालत को नाजुक देखते हुए डॉ ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है, जहाँ उसका इलाज चल रहा है।
हालांकि युवक से पूछतांछ करने पर युवक ने बताया कि वह उसकी भाभी के साथ शादी करना चाहता है !
जिसको लेकर उसकी भाभी व उसका भाई (भाभी का पति) दोनों ही शादी के लिए तैयार है लेकिन उसके परिजन इस शादी के खिलाफ है।
जिसकी वजह से विवाद हुआ है।
और यह भी कहा कि चाकू उसने खुद को नहीं मारा बल्कि उसके भाई ने उसको मारा है !
घायल युवक के पास से पुलिस ने एक चाकू व एक देशी कट्टा बरामद किया है ?