बेटा योगी नही है कोई खैर, पल पल लग रहा है डर , क्या खाक करे यूपी की सैर ?
रिपोर्टर.
यूपी में बदमाशों का आतंक, सीएम के गढ़ में हार्डवेयर व्यापारी को गोलियों से भूना।
उत्तर प्रदेश में बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है।
सीएम के गढ़ में बदमाशों ने हार्डवेयर व्यापारी को दुकान में घुसकर गोलियों से भून दिया।
परिजनों ने बड़ा खुलासा किया है, मचा हाहाकार।
घटना उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले की है।
नई बाजार में हार्डवेयर व्यापारी दिनेश गुप्ता (38) की दुकान में घुसकर बदमाशों ने गोलियों से भून दिया।
ताबड़तोड़ कई गोलियां मारकर बाइक सवार बदमाश रफू चक्कर हो गए।
घायल व्यापारी को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया।
वारदात रविवार दिनदहाड़े की है । हत्या से गुस्साए व्यापारी दुकानें बंद कर सड़क पर उतर गए और प्रदर्शन करने लगे।
एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, एसपी नार्थ गणेश साहा दो थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर व्यापारियों को सड़क से हटाया। उसके बाद आवागमन शुरू हुआ।
एहतियात के तौर पर बाजार में पीएसी की तैनाती कर दी गई है।
घटना रविवार की दोपहर दो बजे के करीब हुई।
झंगहा इलाके के नई बाजार निवासी सतई के पुत्र दिनेश गुप्ता की बाजार में गुप्ता हार्डवेयर नाम से दुकान है।
वह दोपहर दो बजे के करीब दुकान पर बैठे थे।
तभी गमछा बांधे बाइक पर सवार तीन अजनबी बदमाश आए और अचानक दुकान में घुस गए।
अभी दिनेश कुछ समझ पाते, तब तक एक बदमाश ने असलहा निकालकर ताबड़तोड़ फायर कर दिनेश को लहूलुहान कर दिया!
गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग भयभीत हो सब एकत्र हुए, तब तक बदमाश बाइक से फरार हो गए।
आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी।
पुलिस पहुंची और घायल को स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया।
डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर दिनेश को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
किन्तु जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज ले जाते समय ही रास्ते में दिनेश ने दम तोड़ दिया।
डॉक्टरों के मुताबिक दिनेश के गले के पास गोली लगने की वजह से सांस नली क्षतिग्रस्त हो गई थी।!