बुज़ुर्ग व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने वाले २ आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार , अन्य ४ अब भी फरार है !
मुंबई : हमीद शेख.
मामला ओशिवरा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आनेवाले रिलीफ रोड, जोगेश्वरी (प) का है , जहा लगभग ५५ वर्षीय , ‘मुस्लिम पठान’ नामक बुज़ुर्ग व्यक्ति अपने घर से ओशिवरा फर्नीचर मार्केट के तरफ जा रहे थे , की अचानक कुछ अज्ञात लोगों ने पठान पर जान लेवा हमला किया और घम्भीर रूप से जख्मी कर फरार हो गयेे !
यह हमला पठान पर गुरुवार के दिन हुआ था , इस हमले की वजह क्या थी और यह किसने किया ? इन सवालो का जवाब मुश्किल था !
पठान के मुताबिक उन्होंने पुलिस को यह बयान दिया है , की यह हमला लोकल बिल्डर ‘आहत खान’ की एक सोची समझी साजिश है , खान के लोगो ने ही उन्हें जान से मारने की कोशिश की है ! पठान ने कुल ५ लोगो के नाम पुलिस को बताये है , उनके नाम खान सहित , अझिम कालिया , शाबिर बिहारी , अझिम , शकील और एक अज्ञान व्यक्ति हैं !
पठान के नाम बताते ही ओशिवरा पुलिस ने २४ घंटे के अंदर शकील और अझिम कालिया को गिरफ्तार कर लिया , अन्य अब भी फरार हैं !
लोकल बिल्डर ‘ आहत खान ‘ के परिवार वालो का कहना है की इस केस से खान का कोई संबंध नही है !
ओशिवरा पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इस्पेक्टर ‘सुभाष खानविलकर’ के अनुसार , पुलिस ने तीन से अधिक लोंगो पर भारतीय दंड संहिता की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है, जल्द ही सभी आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होंगे जाँच जारी है !