बीजेपी पार्षद की दबंगई तो देखिये एक पत्रकार को मेरठ छोड़ पलायन कर जाने की दी धमकी ! जानिए क्या है मामला ?

BJP-Logo-Photos

रिपोर्टर,

एस एस पी ने पत्रकार को धमकाने वाले पार्षद के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने के दिये निर्देश!

मेरठ, के पत्रकार को धमकी देने वाले पार्षद पर् एस एस पी ने आखिरकार शिकंजा कसते हुये पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिये हैं।

बताया जाता है कि समाचार पत्र मे खबर प्रकाशित होने के बाद पत्रकार के घर पर एक दर्जन समर्थकों संग चढ़ाई करने वाले भाजपा पार्षद पर एस एस पी जे रवीन्द्र गौड़ ने सख़्ती दिखाते हुये नौचंदी थाने को एफ आई आर दर्ज करने के निर्देश दिये हैं।

गौरतलब है कि दैनिक सियासत दूर तक के कार्यकारी संपादक त्रिनाथ मिश्र ने वार्ड 42 में स्थानीय व्यापारियों द्वारा डेयरियों की समस्या उठाने के बाद खबर प्रकाशित की थी।

खबर में व्यापारियों द्वारा वार्ड से डेयरी न हटाने के एवज में रिश्वतखोरी का आरोप लगाया गया था।

खबर पढ़ने के बाद भाजपा पार्षद संजीव पुण्डीर ने पत्रकार के घर पर चढ़ाई कर दी और परिजनों से धक्का-मुक्की करते हुये त्रिनाथ से गाली-गलौज करनी शुरू कर दी?

आरोप है कि पार्षद ने पत्रकार को मेरठ से पलायन कर जाने की भी धमकी दी थी!

इस घटना के बाद से ही सभी  पत्रकारों में रोष व्याप्त था और गत बुधवार को त्रिनाथ ने दर्जनों पत्रकारों के साथ एस एस पी श्री गौड से शिकायत की तब एस एस पी ने फौरन एफ आई आर दर्ज करने के आदेश दिये हैं।

इस दौरान अध्यक्ष दिनेश चंद्रा, अरविन्द शुक्ल, ज्ञान प्रकाश, सरफराज, हरीश शर्मा, दैनिक शाह बुलेटिन के संपादक जफरयाब राव, पूजा रावत, शाहीन खान, हश्मे आलम, अमित उप्पल, दानिश खान, असलम कुरैशी, रााशिद खान, शाह फिरोज सैफी के अलावा दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे ।

 

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT