बस स्टैंड पर उपद्रव मचा रहे नवयुवक दबंग को पुलिस ने धरदबोचा निकल गई हेकड़ी !

IMG-20170602-WA0232

रिपोर्टर.

मऊगंज क्षेत्र में आये दिन सुबह से शाम तक उपद्रव का तांडव मचाने वाले राजकुमार बसोर दबंग युवक को आज थाना प्रभारी हरीश दुबे ने लोगों द्वारा बस स्टैंड में उपद्रव फैलाने की सूचना मिलने पर उसे धर दबोचा और 151 की कार्यवाही करते हुए तहसीलदार के यहां पेश किया है।

बतादें कि आरोपी के खिलाफ दुकानदारोंं , यात्रियों ,एवं बस ऑटो वालो के साथ लगातार लूटपाट, तोड़फोड़ व महिलाओं के साथ अभद्रता पेश आने ,व खौफ़ , दहशत फैलाने की पुलिस थाने में कई शिकायतें थी ।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT